Bigg Boss 18 के बाद करण वीर मेहरा-चुम दरंग का हुआ रीयूनियन, एक दूसरे का हाथ थामे दिखे स्टार्स, VIDEO
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के बाद करण वीर मेहरा और चुम दरांग का रीयूनियन हुआ. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए. स्टार्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा और चुम दरांग बिग बॉस 18 में रोमांस का तड़का लेकर आए. रियालिटी शो में ही दोनों एक दूसरे के करीब आए और अच्छे दोस्त बन गए. चुम हमेशा करण की मदद करती थी. इधर करण भी चुम को गेम में आगे बढ़ाने के लिए सारी मुमकिन कोशिश करते थे. धीरे धीरे स्टार्स की दोस्ती प्यार में बदल गई. जहां बिग बॉस 18 विनर ने कई बार कहा कि वह उनसे प्यार करते हैं, लेकिन चुम ने कहा कि वह कंफ्यूज हैं क्योंकि बाहर में उनका एक्स बॉयफ्रेंड है, जिसके पास शायद वह जा सकती हैं. हालांकि अब गेम के बाद दोनों स्टार्स को एक साथ स्पॉट किया गया. उनके रीयूनियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्लिप में करण वीर मेहरा और चुम दरांग एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे. दोनों साथ-साथ चल रहे थे. जहां करण अपनी लेडी लव को प्रोटेक्ट करते हुए दिखे. इस प्यारे पल को देखकर चुमवीर के फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह क्या बात है… दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप अपना रिश्ता कब ऑफिशियल करेंगे.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने पार्टी में करण वीर मेहरा को नहीं किया था इनवाइट, बोले- मुझे बुलाता तो मैं….
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: रजत दलाल संग अपने रिश्ते पर दिग्विजय राठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सबके सपने होते…