Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब फिनाले के करीब आ चुका है. हर कोई अपनी गेम को मजबूत बनाने में लगा हुआ है. अब रियालिटी शो के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा में लड़ाई होती दिख रही है. दरअसल शिल्पा ने विवियन से माफी मांगी, जो करण को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने गुस्से में शिल्पा से पूछा, “आप को मुझे दोस्त बोलने में शर्म आ रही है? पूरी दुनिया आकर बोल गई, वह यह कर रही है, वह तुझे धोखा दे रही है. मैंने हमेशा कहा है कि मैं एक दोस्त में निवेश कर रहा हूं. आपने लगा था कि मैं 50 दिन करण को दे रही हूं, उस बात के लिए आप विवियन को 3 दिन से सॉरी बोल रही हूं, मैं क्लियर हो गया हूं, अब किसी को अपनी दोस्त टेकन फॉर ग्रांटेड नहीं लेने दुंगा. मैं किसी को भी मुझे हल्के में नहीं लेने दूंगी. मैं अब इस नकली दोस्ती को बरकरार नहीं रखूंगा. करण की यह बातें सुनकर एक्ट्रेस फूट फूटकर रोने लगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 VIDEO: फिनाले से पहले टाइम के चंगुल में फंसे घरवाले, ये 3 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने सबके सामने लाया चाहत पांडे का ऐसा सच, हो गई एक्ट्रेस की बोलती बंद