Bigg Boss 18 Promo: इस कंटेस्टेंट ने अपने ही दोस्त के पीठ में घोंपा खंजर, दोस्ती भूल दुश्मनी का किया आगाज

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में नया वीक शुरू हो गया है. इस हफ्ते घर के 'लाडले' विवियन डीसेना सबके रडार पर हैं. इसलिए तो नॉमिनेशन टास्क में ज्यादातर घरवालों ने उन्हें नॉमिनेट किया. अविनाश मिश्रा भी लिस्ट में शामिल हैं.

By Ashish Lata | December 9, 2024 1:23 PM

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. यहां हर दिन रिश्ते बदलते हैं. कभी कोई दोस्त होता है, तो कभी वह दुश्मन बन जाते हैं. इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां अविनाश मिश्रा ने शॉकिंग ट्विस्ट लाते हुए अपने दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर दिया. इस घटना से सभी घरवाले शॉक्ड रह गए. वहीं करण वीर मेहरा ने सीटियां बजाई.

अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को किया नॉमिनेट

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि प्रतियोगियों को अन्य घरवाले के बारे में उनकी राय के आधार पर नॉमिनेशन करना था. चाहत पांडे ने ईशा सिंह को नॉमिनेट करते हुए कहा कि जब भी कोई लड़ाई होती है, तो वह इसमें शामिल हो जाती हैं. ईशा यह कहते हुए पलटवार करती है कि अगर चाहत के घर में दोस्त नहीं हैं तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकती. दिग्विजय राठी ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि वह घर में रहें.

अविनाश को क्या विवियन को किया नॉमिनेट

इसके बाद आते हैं अविनाश मिश्रा. उन्होंने सभी को चौंकाते हुए अपने सबसे अच्छे दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया. उन्होंने यह कहकर अपने कदम को सही ठहराया कि करण, विवियन या शिल्पा शिरोडकर में से कोई भी करण अर्जुन एंगल को खत्म नहीं कर रहा है. जैसे ही अविनाश विवियन को चुनते हैं, करण वीर मेहरा सीटी बजाने लगते हैं, दिग्वजय भी जोर-जोर से हंस रहे हैं. कशिश कपूर, रजत दलाल और अन्य लोग हैरान हैं. विवियन दुखी हो जाते हैं.

Also Read- Bigg Boss 18: क्या सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ है स्क्रिप्टेड, जानें ईशा सिंह के हाथ में दिखे कागज के पीछे का सच

Also Read: Bigg Boss 18 में अनुराग कश्यप की होगी एंट्री, घरवालों की हालत करेंगे टाइट, इस कंटेस्टेंट से मिलेंगे सबसे पहले

Next Article

Exit mobile version