16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 PROMO: हिना खान के संघर्ष ने भरी सभी की आंखें, स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग में सलमान ने कहा- रियल लाइफ…

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए नजर आईं. सलमान ने उन्हें 'रियल लाइफ फाइटर' का टाइटल दिया.

Bigg Boss 18 PROMO: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में, हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए दमदार एंट्री की. सलमान खान ने उन्हें ‘रियल लाइफ फाइटर’ कहकर सम्मानित किया और कहा, “आप हमेशा से फाइटर रही हैं.” उनकी बातें सुनकर हिना इमोशनल हो गईं.

हिना का इंस्पिरेशनल मेसेज 

हिना ने इस सफर से सीखी अपनी ताकत पर बात करते हुए कहा, “इस खूबसूरत जर्नी  से मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण चीज सीखी है, वह है हिम्मत.” उन्होंने अपनी पहचान के रूप में ‘शेर खान’ का टाइटल याद किया और इसे अपनी ताकत बताया.

Bigg Boss 18 Promo
Bigg boss 18 promo

कैंसर के खिलाफ हिना की जंग

हिना ने जून 2024 में अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी थी. तब से उन्हें अपने फैन्स और को-स्टार्स से प्यार और सपोर्ट मिला है. इलाज के दौरान, वह म्यूकोसाइटिस और न्यूरोपैथिक दर्द जैसे कठिन साइड इफेक्ट्स से जूझ रही हैं, जिससे उन्हें लंबे समय तक खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है. बावजूद इसके, हिना अपनी पॉजिटिविटी और प्रोफेशनलिज्म से सबका दिल जीत रही हैं.

बिग बॉस 18 का माहौल

हिना खान ने बिग बॉस सीजन 11 में पार्ट लिया था और पहली रनर-अप बनी थीं. इस बार उन्होंने शो में गेस्ट एंट्री की, जहां सलमान खान और दर्शकों ने उन्हें प्यार दिया. शो के इस हफ्ते, कई कंटेस्टेंट्स के बीच एलिमिनेशन की चर्चा भी गर्म है.

Also read:Bigg Boss 18 Eviction: जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया जा रहा था फिनाले के लिए, वही हुआ शो से बाहर

Also read:Bigg Boss 18 Highlights: टाइम गॉड दिग्विजय राठी को बिग बॉस ने दी स्पेशल पॉवर, तो बगावत पर उतर गए विवियन-अविनाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें