Loading election data...

Bigg Boss 18 Video: बिग बॉस के घर में रवि किशन बने चुलबुल पांडे, एक्टर के सामने ही उलझ पड़े ये 2 कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर शामिल हुए है. वहीं, शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें रवि किशन का चुलबुल पांडे वाला अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है.

By Divya Keshri | November 4, 2024 8:44 AM
an image

Bigg Boss 18: हाल ही में बिग बॉस सीजन 18 से शहजादा धामी बाहर हुए थे. नायरा बनर्जी के बाद शहजादा अगले कंटेस्टेंट थे, जिनका सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो गया. वहीं, अब हर रविवार को बिग बॉस 18 में नया सेगमेंट हाय-दईया with Ravi bhaiyya-गर्दा उड़ा देंगे’ में दर्शकों को देखने मिलेगा, जिसमें रवि किशन होंगे. प्रोमो सामने आया है, जिसमें रवि, चुलबुल पांडे अंदाज में दिख रहे हैं.

रवि किशन के सामने उलझे करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना

बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो सामने आया है, जिसमें रवि किशन पूरे कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि क्या कोई ज्योतिष है यहां. इसपर सब कहते हैं, करण वीर मेहरा. करण कहता है कि सबको पागल बना रहा हूं और सब बन रहे हैं. फिर रवि कहते हैं, पूरी दुनिया को पागल बना रहा हूं. मैं एक मित्र के नाते आपको समझाना चाहता हूं. मुझे एक आईना समझो. इसके बाद विवियन डीसेना, करण को कहते हैं, मित्र का मतलब समझते हैं. इसके बार रवि कहते हैं, ये तो बहुत बड़ा वाला बाउंसर आया. करण कहते हैं, जब मोबाइल में नेटवर्क और रिश्तों में भरोसा ना हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं. इसके बाद विवियन और करण में तीखी बहस होने लगती है.

बिग बॉस सीजन 18 में रवि किशन

रवि किशन ने बिग बॉस सीजन 18 के स्पेशल सेंगमेट को होस्ट करने को लेकर कहा, इस घर से कुछ लोग चकाचौंध कमा ले जाते है और कुछ लोग जीवन भर सफाई देते रह जाते है. और इसी बिग बॉस के घर में अपना एक लाइन बड़ा फेसम है, जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा. तो देखते है यहां किसकी जिंदगी झंड बा और किसको फालूत का घमंड बा. क्या है बाबू, अब सबके चेहरे से हटेगा पर्दा और उड़ेगा गर्दा. कुछ लोगों को नींद से जागने और कुछ लोगों के बीच प्यार की फुलझड़ी जलाने, थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा थोड़े कड़वा सच के घूंट पिलाने आ रहे है हम.

Also Read- Bigg Boss 18 Highlights: इस कंटेस्टेंट का कटा शो से पत्ता, तो इस घरवाले ने बनाई टॉप 3 में जगह

Exit mobile version