Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते पहले सलमान खान ने करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना की जमकर क्लास लगाई. सलमान, करण से पूछते हैं कि, पूरा भारत जानना चाहता है कि चुम के लिए खेल के आप ट्राफी कैसे जीतेंगे? करण इसपर कहते हैं कि, मैं बहुत कॉन्फिडें हूं कि मैं टॉप 5 में हूं. और मैं सुपर कॉन्फिडें हूं कि चुम भी टॉप 5 में है. ये सुनकर सलमान उनसे कहते हैं कि, अगर आप श्योर थे, तो आप शिल्पा के लिए क्यों नहीं भागे. सलमान अपना आपा खो देते हैं और करण से पूछते हैं कि, अगर आप इतने महान है, मैं आपसे ये कहता हूं कि ये शो आप के लिए है ही नहीं. हम सब लोग छोटे है आपके सामने. इस घर में तो आपको होना ही नहीं चाहिए था ना? मैं आपकी ये विश पूरी कर सकता हूं. करण बाहर आ जाए. सलमान की बात सुनकर करण के होश उड़ जाते हैं. इसके बाद एक्टर चाहत पांडे से पूछते हैं कि आपकी मां ने कहा था कि चाहत का अगर कोई बॉयफ्रेंड कलर्स वाले खोज कर ले आए तो वह उन्हें 21 लाख रुपये देगी. इसके बाद एक्टर किसी को स्टेज पर बुलाते है और उसे देखकर चाहत शॉक्ड हो जाती है.
यह भी पढ़ें– Bigg Boss 18: शो के बीच में ही चुम दारंग को करणवीर मेहरा ने किया KISS, क्या टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम आया सामने?
यह भी पढ़ें– Bigg Boss 18: सलमान खान ने सबके सामने लाया चाहत पांडे का ऐसा सच, हो गई एक्ट्रेस की बोलती बंद