Bigg Boss 18: सलमान खान ने सबके सामने लाया चाहत पांडे का ऐसा सच, हो गई एक्ट्रेस की बोलती बंद
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने ऐसा कुछ सारे कंटेस्टेंट को दिखाया, जिसे देखकर चाहत पांडे की बोलती बंद हो गई. सलमान ने चाहत के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां भावना पांडे ने एंट्री ली थी. इस दौरान चाहत की मां ने कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को लेकर कुछ बातें कही थी. भावना ने अविनाश को लड़कीबाज तक कह डाला. ‘वीकेंड का वार’ के दौरान सलमान खान ने चाहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सलमान की बातें सुनकर चाहत कुछ नहीं कह पाती. सलमान कहते हैं कि, चाहत की मां ने कहा कि चाहत को ऐसे लड़के पसंद नहीं है जो उसके आगे पीछे घूमते है. आपकी मां ने आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया. हमारी टीम ने कुछ लोगों को फोन किया है और आपको कुछ दिखाना चाहते हैं. सलमान फिर उसे केक के साथ पोज देती हुई चाहत की तसवीर दिखाते हैं. इसमें लिखा होता है कि उनके रिलेशनशिप को पांच साल हो गए. फिर अविनाश, सलमान को बताता है कि उनके शो के सेट पर हर कोई इस बारे में जानता था. इसपर चाहत कहती है ‘अविनाश प्लीज ऐसा मत कर.’ फिर सलमान कहते हैं, ”है तो है, नहीं है तो नहीं.” चाहत इसके बाद कुछ कह नहीं पाती और उसके चेहरे पर घबराहट दिखती है.
यह भी पढ़ें– Bigg Boss 18: शो के बीच में ही चुम दारंग को करणवीर मेहरा ने किया KISS, क्या टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम आया सामने?