12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 में सलमान खान की कमाई टाइगर फ्रेंचाइज की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ज्यादा

सलमान खान ने बिग बॉस के 18वें सीजन की मेजबानी से कुल 225 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो उनकी टाइगर फ्रैंचाइज की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा है.

Bigg Boss 18: सलमान खान एक बार फिर से सबसे बड़े रियलिटी शो, बिग बॉस के 18वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं. इस बार शो का थीम “टाइम का तांडव” रखा गया है. शो में शामिल होने वाले कुछ चर्चित नाम जैसे विवियन डीसेना, ऐलिस कौशिक, तजिंदर सिंह बग्गा, और शिल्पा शिरोडकर पहले से ही सुर्खियों में हैं.

सलमान खान की बिग बॉस 18 से कमाई

खबरों के अनुसार, सलमान खान ने इस बार बिग बॉस की होस्टिंग फीस में मामूली इज़ाफ़ा किया है. पिछले सीजन में जहा वे 12 करोड़ प्रति हफ्ते चार्ज कर रहे थे, इस बार उन्होंने 15 करोड़ प्रति हफ्ते की डील साइन की है. बिग बॉस 18 की अवधि 15 हफ्तों की है, जिससे सलमान खान की कुल कमाई 225 करोड़ तक पहुच जाएगी. इससे पहले के सभी सीजन में होस्टिंग के लिए उन्होंने कुल 3008 करोड़ रुपये कमाए थे. बिग बॉस 18 के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 3233 करोड़ हो जाएगा.

Bigg Boss 18
Bigg boss 18 में सलमान खान की कमाई टाइगर फ्रेंचाइज की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ज्यादा 2

टाइगर फ्रैंचाइज से भी ज्यादा कमाई

अगर सलमान खान की बिग बॉस से कुल कमाई को टाइगर फ्रेंचाइज़ी की बॉक्स ऑफिस कमाई से तुलना की जाए, तो ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. “एक था टाइगर” ने 198 करोड़, “टाइगर जिंदा है” ने 339 करोड़, और “टाइगर 3” ने 286 करोड़ रुपये कमाए थे. इन तीनों फिल्मों की कुल कमाई 823 करोड़ है. जबकि सलमान खान की बिग बॉस से कुल कमाई 3233 करोड़ है, जो टाइगर फ्रेंचाइज़ी की कलेक्शन से लगभग 292% ज़्यादा है.

क्यों है सलमान खान की इतनी बड़ी कमाई?

सलमान खान की पॉपुलैरिटी और उनके होस्टिंग स्टाइल ने बिग बॉस को इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा शो बना दिया है. हर सीजन में दर्शक सलमान के ह्यूमर और पर्सनालिटी के दीवाने हो जाते हैं, जो शो को और भी एंटरटेनिंग बनाता है. इस वजह से शो की टीआरपी हमेशा टॉप पर रहती है, और यही कारण है कि सलमान खान की फीस हर सीजन में बढ़ती जाती है.

सलमान खान का बिग बॉस में रोल

सलमान खान सिर्फ होस्ट नहीं बल्कि शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वे कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हैं, उन्हें फटकारते हैं और सही दिशा भी दिखाते हैं. उनका अंदाज और चार्म शो को दर्शकों के बीच और भी खास बनाता है.

बिग बॉस 18 से उम्मीदें

बिग बॉस 18 में भी दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज़ मिलने वाला है. इस बार के थीम और नए कंटेस्टेंट्स ने पहले ही शो को हिट बना दिया है. सलमान की बढ़ी हुई फीस ने भी शो की चर्चा को और बढ़ा दिया है.

भविष्य में और बढ़ सकती है कमाई

अगर बिग बॉस के अगले सीजन भी ऐसे ही सफल होते रहे, तो सलमान खान की कमाई आने वाले समय में और भी ज्यादा बढ़ सकती है. उनकी पॉपुलैरिटी और शो की डिमांड देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सीजन में वे अपनी फीस में और भी बढ़ोतरी कर सकते हैं.

बिग बॉस के लिए सलमान खान की फीस 

बिग बॉस के हर सीजन के साथ सलमान खान की फीस में काफी इज़ाफ़ा हुआ है. बिग बॉस 4, 5 और 6 के लिए उन्हें 70 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि बिग बॉस 7 में उनकी फीस बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गई थी. इसके बाद बिग बॉस 8 में 154 करोड़ और बिग बॉस 9 में 120 करोड़ रुपये की फीस तय हुई. बिग बॉस 10 में उन्हें 150 करोड़, बिग बॉस 11 में 154 करोड़, और बिग बॉस 12 में 210 करोड़ रुपये का पेचेक मिला. सबसे ज़्यादा फीस उन्हें बिग बॉस 13 के लिए मिली, जो 620 करोड़ रुपये थी. बिग बॉस 14 में 410 करोड़, बिग बॉस 15 में 350+ करोड़, बिग बॉस 16 में 300+ करोड़, और बिग बॉस 17 में 180 करोड़ रुपये की कमाई की. अब बिग बॉस 18 के लिए सलमान खान 225 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

Also read:Bigg Boss 18: सलमान खान इस सीजन के बाद नहीं करेंगे बिग बॉस की होस्टिंग, बोले- मुश्किल लग रहा…

Also read:Bigg Boss 18: कौन है शहजादा धामी, ये रिश्ता क्या कहलाता है में से रातों-रात किया गया था बाहर

Also read:Bigg Boss 18 की फाइनलिस्ट बनी ये कंटेस्टेंट तोड़ेगी हिना खान का रिकॉर्ड, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें