Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डीसेना नहीं, इस शख्स के लिए किया वोट, यूजर्स बोले- रजत दलाल का नाम…
Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा ने बताया कि वह किसके लिए वोट कर रही है. आज रात बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है.
Bigg Boss 18: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 आज खत्म होने वाला है. आज रात विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा. अक्टूबर 2024 में बिग बॉस 18 शुरू हुआ था, जिसमें दर्शकों को खूब सारा ड्रामा, लड़ाई-झगड़ा, रोमांस, दोस्ती, नफरत सब कुछ देखने को मिला. फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने में लगे हुए हैं. इस बीच शिल्पा शिरोडकर ने कहा कि वह करण वीर मेहरा के लिए वोट करेगी. वूंपला ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शिल्पा का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में फोटोग्राफरों ने शिल्पा से फिनाले के बारे में पूछा. इस बारे में शिल्पा ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वह करण को वोट कर रही है. उन्होंने फोटोग्राफरों से यह भी पूछा कि वे किसे वोट कर रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, करण ही शो जीतने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा, ये करणवीर का शो है. एक यूजर ने लिखा, आज रात का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, शिल्पा मैम हमलोग आपके साथ ही करण को वोट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा शिल्पा, रजत दलाल का नाम लेंगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर? KRK ने की भविष्यवाणी, जानिए आप भी नाम