Bigg Boss 18 VIDEO: विलेन से कैसे हीरो बने अविनाश मिश्रा, देखें उनकी बिग बॉस की जर्नी

Bigg Boss 18 VIDEO: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब बस तीन दिन ही बचे हैं. ऐसे में मेकर्स बारी बारी टॉप 6 फाइनलिस्ट को उनका जर्नी वीडियो दिखा रहे हैं. इसमें सबसे पहले अविनाश का नाम सामने आया.

By Ashish Lata | January 16, 2025 4:40 PM

Bigg Boss 18 VIDEO: अविनाश मिश्रा जब घर के अंदर आए थे, तो उन्हें काफी कम लोग जानते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वह फैंस के चहीते बन गए हैं. चुम के साथ लड़ाई, करण वीर मेहरा संग तू तू-मैं मैं हो या फिर विवियन डीसेना और ईशा सिंह संग दोस्ती, एक्टर के कई शेड्स देखने को मिले. अब वह बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट बन चुके हैं. ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें उनकी जर्नी दिखाई. मेकर्स ने इस दिल छू लेने वाले पल का प्रोमो जारी किया है. इसमें अविनाश को गार्डन एरिया में स्पॉट किया जाता है. वहां मौजूद जनता उनका दिल खोलकर स्वागत करती है. वह भी सबसे हाथ मिलाते हुए ऊपर जाते हैं. फिर बिग बॉस कहते हैं कि अविनाश मिश्रा… जिसे घरवालों ने कभी विलेन बुलाया था, आज वह जनता के लिए हीरो बन गए हैं. फिर एक्टर की जर्नी वीडियो शुरू होती है. इसमें उनके सिक्स पैक से लेकर ईशा संग उनका रोमांटिक एंगल देखने को मिलता है. वीडियो देखकर अवि खुशी से झूम उठते हैं और वहां मौजूद दर्शकों के लिए शर्ट खोलकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं. फैंस इसे देखकर काफी खुश है. एक यूजर ने लिखा, ”सबसे ज्यादा कंटेंट देने वाला.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अविनाश ने सबसे बेस्ट गेम खेला है… वह विनर बनने लायक है.”

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: AI ने बताया कौन बन सकता है इस सीजन का विनर, टॉप 5 फाइनलिस्ट से भी उठा पर्दा

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: मुनव्वर फारुकी ने बताया कौन बनेगा इस सीजन का विजेता, मिलेगी यह चमचमाती ट्रॉफी

Next Article

Exit mobile version