Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को हराकर ये हसीना बनी नई टाइम गॉड, मिला ये स्पेशल पावर
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ. जिसमें श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग कटेंडर बने. आइये जानते हैं जीत का स्वाद किस कंटेस्टेंट ने चखा.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. रियालिटी शो में विवियन डीसेना ने नॉमिनेशन टास्क में भौकाल मचाते हुए अपने दो दोस्तों करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट किया. जिसके बाद सभी घरवाले हैरान रह गए. अब टाइम गॉड टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स अपने समीकरण बैठा रहे हैं. श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग जैसे मजबूर कंटेंडर बाकी लोगों को हराकर नए टाइम गॉड दावेदारों के रूप में उभरे.
बिग बॉस 18 में हुआ टाइम गॉड टास्क
बिग बॉस 18 में नए टाइम गॉड को चुनने का टास्क काफी मजेदार रहा. जिसमें गार्डन एरिया को एक गोदाम में बदल दिया गया और दावेदारों को अपनी-अपनी टोकरियों में फल इकट्ठा करने थे. हालांकि दो घरवाले किसी की टोकरी से फल चुरा सकते हैं. वहीं कंटेंडर को अपनी बास्केट किसी भी तरह से बचानी है.
श्रुतिका अर्जुन बनी नई टाइम गॉड
टास्क के अंत में जब गिनती हुई तो श्रुतिका अर्जुन के पास सबसे ज्यादा फल थे, इसी के साथ वह घर की नई टाइम गॉड बन गई. उनके ढेर सारे पावर के साथ दो हफ्ते के नॉमिनेशन से बचने का मौका मिला. श्रुतिका की जीत पर फैंस ने अजीबो-गरीब रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, ”अब फाइनली ईशा सिंह नॉमिनेट होंगी और वह बाहर आएंगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”टाइम गॉड बनकर उन्हें सभी से बदला लेना चाहिए, जिन्होंने उन्हें हर्ट किया है.” तीसरे यूजर ने लिखा, ”श्रुतिका शुरुआत से ही अच्छा गेम खेल रही है… उसके अपने मुद्दे है और वह अपने दोस्त का भी तबतक ही साथ देती है, जब तक वह सही होते हैं… अब टाइम गॉड वाला पीरियड देखने में मजा आएगा.” हाल ही के वीकेंड का वार में तजिंदर सिंह बग्गा को बिग बॉस 18 के घर से बाहर कर दिया गया.