19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18: इस शख्स ने करण वीर मेहरा को टाइम गॉड टास्क से किया आउट, VIDEO में देखें पूरा ड्रामा

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 हर एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. घर के अंदर नए झगड़े और विवाद सामने आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड का टास्क होते देखा गया. जिसमें विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच लड़ाई और भी गहरी हो गई.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के प्रतियोगी अपने हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. नए एपिसोड में हमने देखा कि करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह राठी, ईशा सिंह और तजिंदर पाल बग्गा अगले “टाइम गॉड” बनने के मौके के लिए लड़ रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि इस टास्क में विवियन डीसेना और करण वीर के बीच की लड़ाई और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

विवियन और करणवीर मेहरा में बढ़ेगी दुश्मनी

दरअसल मेकर्स की ओर से बिग बॉस 18 का एक प्रोमो जारी किया गया. जिसने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी. क्लिप में विवियन डीसेना को करण वीर मेहरा को पूल में धक्का देते हुए दिखाया गया है. टास्क के दौरान शो के ‘लाडला’ एक नोट पढ़ते हैं, जिसमें लिखा होता है, रिश्तों से भागने वाला करण. एक्टर अपना बचाव करते हुए कहते हैं कि मैं भागता नहीं हूं, अपने रिश्ते को लेकर क्लियर हूं. जहां तक अविनाश संग मेरी बात है. मैं शुरू से क्लियर हूं कि अंत तक ये मेरा दुश्मन ही रहेगा. चूम के साथ मेरा अलग रिश्ता है. चाहे वो दोस्ती हो या फिर प्यार वाला हो. तभी विवियन कहते हैं कि सबसे पुराना तो करण का रिश्ता मेरे साथ है, उसका क्या हुआ. फिर विवियन उन्हें पूल में धक्का देते हुए कहते हैं, ‘ऑलमोस्ट टाइम गॉड.’

विवियन और रजत करते हैं प्लानिंग

अगली ‘टाइम गॉड’ बनाने के लिए रजत दलाल के साथ रणनीतियों पर चर्चा करते हुए विवियन कहते हैं, “जब करण कॉन्फिडेंस में होता है, तो वह चुप रहता है, लेकिन जब वह दबाव में होता है, तो वह हिल जाता है और शोर मचाने लगता है. यह सब ड्रामा है रियल नहीं है.” इसपर रजत कहते हैं कोई भी टाइम गॉड बन जाए, लेकिन करण के पास ये पावर नहीं आनी चाहिए.

Also Read- Bigg Boss 18 Promo: करण वीर की बात सुनकर फूट-फूटकर रोई शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना से है कनेक्शन

Read Also- Bigg Boss 18 New Promo: विवियन या करणवीर नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 18 में मिला सबसे ज्यादा वोट, घरवालें हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें