Bigg Boss 18 winner: अगर रजत दलाल बने विजेता, तो फैंस को मिलेंगे 1.5 करोड़ के गिफ्ट्स, जान लें कैसे

Bigg Boss 18 winner: बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा, यह तो कुछ देर में सलमान खान अनाउंस करेंगे, लेकिन अब एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर रजत यह खिताब जीतते हैं, फैंस को 1.5 करोड़ की गिफ्ट मिलेगी.

By Ashish Lata | January 19, 2025 8:34 PM

Bigg Boss 18 winner: बिग बॉस सीजन 18 ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. आज फाइनली रियालिटी शो का ग्रैंड फिनाले है. ऐसे में जल्द ही होस्ट सलमान खान अनाउंस करेंगे कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा. जहां फिनाले शुरू होते ही ईशा सिंह और चुम दरांग एलिमिनेट हो चुके हैं. ऐसे में अब विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि इससे पहले एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर रजत ट्रॉफी जीतते हैं, तो फैंस को 1.5 करोड़ की गिफ्ट मिलेगी.

रजत के बिग बॉस 18 जीतने पर फैंस को मिलेगा 1.5 करोड़ की गिफ्ट


दरअसल रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रहे हैं. अब उन्होंने बड़ी अनाउंसमेंट की है, जो गेम चेंजर बन सकती है. एल्विश ने हाल ही में लाइव सेशन के दौरान कहा था कि अगर बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल सलमान खान का रियलिटी शो जीतते हैं, तो वह उन फैंस को 101 आईफोन 16 प्रो मैक्स गिफ्ट करेंगे, जिन्होंने उन्हें वोट दिया था. आपको बता दें कि 101 आईफोन की कीमत करीब 1.5 करोड़ है.

एल्विश यादव रजत दलाल को कर रहे हैं सपोर्ट

सोशल मीडिया पर वोटों की गिनती की मानें तो रजत दलाल सबसे आगे चल रहे हैं. उन्हें विवियन डीसेना कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कुछ दिन पहले एल्विश बिग बॉस 18 के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे 0और रजत का सपोर्ट किया. जब कुछ पत्रकारों ने रजत के खिलाफ बोला था, तो यूट्यूबर ने पेड मीडिया होने का आरोप लगाया था. बाद में, एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा कि वह हर मीडियाकर्मी को निशाना नहीं बना रहे हैं, बल्कि कुछ ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो अनुचित व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी सफलता के लिए बिग बॉस के आभारी हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले के पहले एविक्शन में ईशा सिंह हुई आउट, इन 2 में से कोई बनेगा विनर

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale: इतने बजे से शुरू होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले, जानें प्राइज मनी, टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम से हटा पर्दा?

Next Article

Exit mobile version