Bigg Boss 18 की ट्राफी जीतने पर करणवीर मेहरा का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- बैक-टू-बैक 2 रियलिटी शो…

Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विजेता बन गए हैं. उन्होंने ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता. अब ट्राफी जीतने के बाद एक्टर का पहला रिएक्शन सामने आया है.

By Divya Keshri | January 20, 2025 8:14 AM
an image

Bigg Boss 18 Winner: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बन गए हैं. विवियन डीसेना को हराकर करण ने ट्रॉफी जीत ली. ट्राफी के साथ-साथ एक्टर को 50 लाख का कैश प्राइज भी मिला. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद, करण ने अपने दिल की बात कही. बैक-टू-बैक रियलिटी शोज पर उन्होंने खुशी जताई. बता दें कि एक्टर ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 भी जीता था. उन्होंने शो में कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को हराकर ट्राफी अपने नाम की थी.

करणवीर मेहरा ने बैक-टू-बैक रियलिटी शोज जीतने पर कही ये बात

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्राफी अपने नाम करने पर एएनआई से बातचीत करने पर कहा, “मैं बहुत खुश हूं. मैं चुना गया हूं. मैंने बैक-टू-बैक रियलिटी शो जीतने का रेयर काम किया. मुझे खुद पर विश्वास था. मैंने कड़ी मेहनत की और टॉप पर पहुंचने का लक्ष्य रखा और यह हुआ. मैंने अपने बारे में कुछ चीजें सीखीं, जैसे कि मैं एक इमोशनल इंसान हूं. पहले जब मैं छोटी-छोटी बातों पर रोता था, तो मुझे बुरा लगता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह ठीक है.”

विवियन डीसेना को लेकर क्या बोल गए करण वीर मेहरा

विवियन डीसेना के साथ बिग बॉस 18 में अपने तनावपूर्ण संबंधों को लेकर करण वीर मेहरा ने कहा, “जब दो लोग एक ही ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं, तो कड़वाहट होगी. लेकिन मुझे उनसे जलन भी होती थी क्योंकि उन्हें चीजें मुझसे ज्यादा आसानी से और जल्दी मिल जाती थी, जिसे मैंने शो में कई बार स्वीकार किया है. लेकिन वह एक अच्छा फैमिली मैन भी है और इस वजह से उनसे प्यार करता हूं.” बता दें कि विवियन शो में फर्स्ट रन अप बने. वहीं, रजत दलाल तीसरे नंबर पर आए.

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर विनर करणवीर मेहरा ने तोड़ी चुप्पी, शहनाज गिल बोली- जीत आपको…

यह भी पढ़ें– Rajat Dalal के विनर नहीं बनने पर फैंस का फूटा गुस्सा, बोले- सबकुछ फिक्स रहता…

Exit mobile version