22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss विनर Gautam Gulati ने कंफर्म किया Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla का रिलेशनशिप, कहा वो तो मेरी बहन जैसी…

Bigg Boss 8 winner Gautam Gulati confirms SidNaaz’s relationship: बिग बॉस विजेता गौतम गुलाटी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म राधे में गौतम बतौर विलेन भूमिका निभाते नजर आए हैं. इधर गौतम ने बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा किया है.

बिग बॉस विजेता गौतम गुलाटी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म राधे में गौतम बतौर विलेन भूमिका निभाते नजर आए हैं. इधर गौतम ने बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा किया है. आपको बता दें गौतम ने बिग बॉस 13 में गेस्ट के रुप में नजर आए थे, जहां शहनाज़ ने उनके लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की और सभी का ध्यान आकर्षित किया. कई लोगों ने तो गौतम और शहनाज का नाम आपस में जोड़ना शुरू कर दिया. लेकिन अब आखिरकार, गौतम ने लिंक-अप का जवाब दिया है, और खुलासा किया है कि शहनाज़ गिल उन्हें नहीं, बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर रही हैं.

पिंकविला में छपि खबर के मुताबिक, गौतम ने उन्हें बताया “ईमानदारी से, मुझे लगता है कि वो बहुत अच्छी लड़की है (वह एक बहुत अच्छी लड़की है)। वह बहुत चुलबुली है, प्यारी है। वो बहन जैसी है (वह एक बहन की तरह है). मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. सच कहूं तो मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. लेकिन लोग हमारा नाम एक साथ जोड़ने लगे और कहने लगे गौतम और शहनाज़ एक साथ हैं. लेकिन, मुझे इस पर खूब हंसी आई.”

बिग बॉस 8 का रह चुके हिस्सा

गौतम गुलाटी जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आपको बता दें, वह बिग बॉस 8 का भी हिस्सा रह चुके हैं. जहां उन्होंने सभी का दिल जीता और शो का खिताब अपने नाम किया. गौतम टीवी शो प्यार की ये एक कहानी और दीया और बाती हम में भी नजर आ चुके हैं.

राधे में पसंद आया गौतम का लुक

गौतम गुलाटी की काफी सराहना की जा रही है, क्योंकि गिरगिट के उनके कैरेक्टर को ऑडियंस से बहुत प्यार मिला है. गौतम का फिल्म में जो लुक है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौतम इस फिल्म में छोटे छोटे बालों में नजर आए हैं. फैंस को गौतम का लुक काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें इससे पहले गौतम गुलाटी इमरान हाशमी के साथ अजहर में रवि शास्त्री की भूमिका में और अकसर 2 में नजर आ चुके हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें