मॉडल और अभिनेता राहुल रॉय ने साल 2007 में सबसे पहले बिग बॉस जीता था. राहुल को दर्शक आशिकी, जुनून और गुमराह जैसी फिल्मों में के लिए जानते हैं. उन्होंने 50 लाख की राशि शो में जीती थी, लेकिन शो जीतने का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. फिलहाल वो टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. हाल ही में वो रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आए थे.
बिग बॉस सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक थे. आशुतोष एमटीवी रोडीज’ के 5वें सीजन के विनर भी रह चुके है. अभिनेता ने 2012 में विवेक ओबेरॉय और मल्लिका शेरावत की किस्मत लव पैसा दिल्ली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार 2016 की फिल्म चल जा बापू में देखा गया था. वर्तमान में अपने गृहनगर सहारनपुर में ढाबों की एक चेन चलाते हैं, और अपने व्यावसायिक उद्यम के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
विंदू जय वीर, सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के विनर थे. विंदू को हनुमान में हनुमान का किरदार निभाने के लिए लोकप्रियता मिली थी. आखिरी बार एक्टर नानक नाम जहाज है नामक फिल्म को लेकर चर्चा में आए थे. इसके अलावा वो थिएटर भी करते है.
कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विनर थी. श्वेता हाल ही में वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आई थी. एक्ट्रेस के पास कई सारी वेब सीरीज है.
बिग बॉस सीजन 5 की विनर जूही परमार थी और उन्हें ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ का प्राइज मनी भी मिला था. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया था. वो इन दिनों वेब सीरीज में काम कर रही है. आखिरी बार वो ‘ये मेरी फैमिली 2’ वेब सीरीज में नजर आई थी.
बिग बॉस सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया थी. उर्वशी को फैंस कौसटी जिंदगी की में कोमोलिका के किरदार से जानते है. वो इन दिनों वेब सीरीज में काम कर रही है और हाल ही में वो रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में दिखी थी.
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान थी और वो कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी है. इसके अलावा वो जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी 5, इंडियाज रॉ स्टार’ में भी दिख चुकी है. इन दिनों वो झलक दिखला जा 11 को होस्ट कर रही है.
‘बिग बॉस 8’ के विजेता गौतम गुलाटी थे और वो अजहर, बहन होगी तेरी, वर्जिन भानूप्रिया, ऑपरेशन कोबरा’ जैसे शोज में काम कर चुके है. सलमान खान की ‘राधे’ में भी वो काम कर चुके है. आखिरी बार एक्टर एमटीवी रोडीज के 19वें सीजन में गैंग लीडर के रूप में दिखे थे.
मॉडल, अभिनेता और गायक प्रिंस नरूला ने बिग बॉस सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया था. प्रिंस कई कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हाल ही में ‘रोडीज गैंग लीडर’ के रोल में दिखे थे.
बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर थे और उन्हें 50 लाख रूपए मिले थे. वह नोएडा में अपने गांव में एक किसान हैं. उन्हें हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए एल्विश यादव का समर्थन करते देखा गया था.
बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे थी. शिल्पा को फैंस भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से जानते है. शिल्पा ओटीटी पर शो पौरषपुर में नजर आई थी और उसके बाद वो किसी बड़े शो की हिस्सा नहीं बनी. फिलहाल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.
बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को ससुराल सिमर का सीरियल से काफी लोकप्रियता मिली थी. फिलहाल वो हाउसवाइफ और मदर ड्यूटी निभा रही है. साथ ही अपना एक यूट्यब चैनल भी चलाती है.
बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे. सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया था. 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबिना दिलैक थी. रुबिना ने शो जीतने के कई म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज में काम किया है. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है.
बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश थी. शो के फिनाले में ही उन्हें नागिन 6 का ऑफर मिल गया था. शो जीतने के बाद वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई. अभिनेत्री फिलहाल ब्रेक पर हैं और वेब सीरीज और फिल्मों में संभावनाएं तलाश रही हैं.
पिछले सीजन यानी बिग बॉस 16 के विनर रैपर और सिंगर एमसी स्टेन थे. एमसी स्टेन ने हाल ही में क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी के साथ कई तस्वीरें साझा की और दिग्गज के साथ भविष्य के प्रोजेक्ट के बारे में संकेत दिया.
‘बिग बॉस 17’ को इस सीजन का विनर मिल गया. मुनव्वर फारुकी ने ट्राफी अपने नाम की. साथ ही उन्हें ट्राफी के साथ-साथ 50 लाख का चेक और एक चमचमाती हुई क्रेटा कार भी मिली.