नैना सिंह ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, फैंस बोले ये जलवा Bigg Boss में दिखाती तो . . .

Bigg Boss Ex Contestant Naina Singh, Naina Singh Photoshoot, Naina Singh Latest Photoshoot: बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट नैना सिंह पिछले दिनों शो से एविक्ट हो गईं. आपको बता दें शो में नैना ने बस दो ही हफ्ता गुजारा और घर से बेघर हो गईं. नैना सिंह के शो से बाहर होने के बाद लोग उनको लेकर डिबेट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उन्हें बिग बॉस 14 से बाहर का रास्ता नहीं दिखाना चाहिए था, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें शो से बाहर करके सही किया गया है. इधर नैना ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर हैं, जिले फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 9:40 PM

बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट नैना सिंह पिछले दिनों शो से एविक्ट हो गईं. आपको बता दें शो में नैना ने बस दो ही हफ्ता गुजारा और घर से बेघर हो गईं. नैना सिंह के शो से बाहर होने के बाद लोग उनको लेकर डिबेट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उन्हें बिग बॉस 14 से बाहर का रास्ता नहीं दिखाना चाहिए था, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें शो से बाहर करके सही किया गया है. इधर नैना ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर हैं, जिले फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

फैंस नैना के बारे में कमेंट कर रहे हैं. नैना सिंह की तस्वीरों पर कमेंट करके वो कह रहे हैं कि अगर वो ऐसी अदाएं बिग बॉस 14 के घर में दिखातीं तो शायद इविक्ट नहीं होतीं। नैना सिंह की तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये जलवा बिग बॉस में दिखाती तो बाहर न होती.’

घर वालों पर फूटा था नैना सिंह का गुस्सा

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नैना सिंह (Naina Singh) ने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर सफाई दी है. नैना सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘नैना सिंह के नियम काफी सिंपल होते हैं. ना किसी को धोखा देना और ना ही अपने दोस्तों और खेल में विरोधियों की बेइज्जती करती है. नैना ने हमेशा से ही फेयर गेम खेला है. हर एक अवसर का सही इस्तेमाल किया है.’

सिद्धार्थ शुक्ला की फैंन हैं नैना

रिएलिटी शो स्पिलट्सविला विनर नैना सिंह (Naina Singh) ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे पॉपुलर शो का भी हिस्सा रही हैं. अब उन्‍होंने बिग बॉस 14 में वाईल्‍ड कार्ड एंट्री ली थी. बिग बॉस का ऑफर मिलना वह अपने कैरियर की सबसे अच्छी बात करार देती हैं. वह बीते सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मुरीद हैं और उनकी तरह ही इस सीजन परफॉर्म करना चाहती हैं.

नैना ने कहा था मैं तो चाहती थी कि सिद्धार्थ मेरे टाइम पर भी घर में रहते.सभी को पता है कि मैं उन्हें कितना पसंद करती हूं. मैं उन्हें मिस करूँगी.जहां तक बात हावी होने की है तो टीचर चिल्ला रहा है तो वही दिखेगा क्योंकि बच्चे तो कुछ कर ही नहीं रहे हैं. मुझे नहीं लग रहा था कि कोई फेवर सिद्धार्थ को किया जा रहा था.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version