ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) ने बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर छापा मारा है। फिलहाल उनके घर की तलाशी ली जा रही है, खबरें आ रही हैं की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स से जुड़े मामले में एक्टर को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि अरमान के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुआ है.
#UPDATE | Drugs were recovered during the NCB raid at actor Armaan Kohli's residence in Mumbai. The actor will now be questioned in the agency's office: NCB pic.twitter.com/6adAQv2ZX2
— ANI (@ANI) August 28, 2021
बता दें कि इससे पहले 2018 में आबकारी विभाग ने अरमान को 41 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने ड्रग्स मामले में शनिवार को अरमान के घर पर छापेमारी की हैं. जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मार्गदर्शन में तलाश अभी जारी है. बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट गए थे. और उस दौरान भी कंट्रोवर्सी में रहे थे.
Narcotics Control Bureau (NCB) says it is conducting a raid on the residence of actor Armaan Kohli in Mumbai
(File photo) pic.twitter.com/MtdwsXL7VY
— ANI (@ANI) August 28, 2021
टीवी एक्टर गौरव दीक्षित हैं हिरासत में
इससे पहले एनसीबी ने टीवी ऐक्टर गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) घर से एमडी और चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए थे। गौरव दीक्षित को कोर्ट में हाजिर किया गया. उन्हें 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है. अरमान कोहली ने दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में काम किया है.
अरमान और विवादों का गहरा नाता
आपको बता दें अरमान कोहली का विवादों से गहरा नाता है. बिग बॉस में वो विवादित सदस्यों में से एक थे. उनका नाम काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, सोफिया हयात और एक्ट्रेस आयशा जुल्का के साथ भी जुड़ चुका है. हालांकि, अरमान के गुस्सैल स्वभाव के चलते किसी से भी उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. इसके अलावा अरमान कोहली पर गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को फिजिकल टॉर्चर करने का केस दर्ज किया गया था. हालांकि, बाद में नीरू रंधावा ने अरमान कोहली के खिलाफ किए गए केस को वापस ले लिया था.
एजाज खान को भी ड्रग्स के मामले में किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि ड्रग्स केस में एनसीबी ने मार्च के महीने में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया था. ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था.
Posted By: Shaurya Punj