9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान संग इस वीडियो में दिखे थे Bigg Boss फेम आसिम रियाज, वायरल VIDEO पर अब एक्‍टर ने तोड़ी चुप्‍पी

bigg boss fame asim riaz finally opens up on his viral ad with shahrukh khan says I Had To Pay My Rent and bills bud : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वो अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो शेयर करते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से वो हिमांशी खुराना के साथ अपने लव अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे.

Asim Riaz with Shahrukh Khan : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वो अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो शेयर करते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से वो हिमांशी खुराना के साथ अपने लव अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे. अब आसिम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी दिख रहे हैं. फैंस इस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

इस वीडियो में शाहरुख खान एक एड शूट करते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में आसिम रियाज भी नज़र आ रहे है. यह वीडियो पुराना है और नदीम खान नामक यूजर ने इसे पोस्‍ट किया है. इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है- ‘क्‍या वाकई एसआरके के साथ आसिम है ???.’ हालांकि इस वीडियो में नजर आ रहे शख्‍स को कुछ लोग आसिम बता रहे हैं और कुछ यूजर्स नहीं.

हालांकि अब वायरल वीडियो को लेकर आसिम रियाज ने बॉलीवुड हंगामा से बात की है. उन्‍होंने बताया कि, ये वीडियो 2013-2014 की है जब वो अपने करियर की शुरुआत करने के लिए मुंबई आये थे , उन्होंने इस वीडियो के लिए हामी इसलिए भारी क्योंकि उस समय उन्हें रहने के लिए पैसों की जरुरत थी.’ उन्होंने बताया ये तीन दिनों का एक विज्ञापन का शूट था, इसके बाद उन्‍हें मॉडलिंग के ऑफर मिले. इस दौरान उन्‍होंने अपने मॉडलिंग के दिनों के बारे में बताया कि, उस समय मॉडल्‍स पर उतना ध्‍यान नहीं दिया जाता था.

Also Read: दिशा पटानी ने ऑफ शोल्डर टॉप में हॉट फोटो शेयर करते हुए खुद को लिखा उल्लू, फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

गौरतलब है कि आसिम रियाज कलर्स के लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रह चुके हैं. इस शो के बाद उनकी फैन फ्लोविंग में जमकर इजाफा हुआ और उनके करियर को भी एक नयी दिशा मिली. आपको बता दें की आसिम ने बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला को कड़ी टक्‍कर दी थी. वे टॉप 2 में पहुंचने में कामयाब रहे थे.

बिग बॉस’ के बाद वो लगातार म्यूजिक एल्बम में नजर आ रहे हैं जिसपर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं. पिछले दिनों ही हिमांशी खुराना संग उनका गाना रिलीज हुआ था. अब आसिम का एक और गाना रिलीज हो गया है. आसिम रियाज ने कुछ महीने पहले ही अपन एक सपना सच किया है, उन्‍होंने BMW 5M Series (बीएमडब्लू 5 एम सीरीज) लग्जरी स्पॉर्ट्स कार खरीदी है. इस नीली रंग की खूबसूरत कार की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख से ज्‍यादा बताई जा रही है. खबरें हैं कि आसिम को सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ ऑफर हुई है. हालांकि फिलहाल कुछ कंफर्म नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें