18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rubina Dilaik और Hiten Tejwani 11 सालों बाद नजर आने वाले हैं साथ, कहा फिर से स्क्रीन शेयर करना . . .

Bigg Boss fame Rubina Dilaik and Hiten Tejwani are going to be seen together after 11 years: 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलाइक जल्द ही हितेन तेजवानी के साथ पलाश मुच्छल द्वारा निर्देशित एक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलाइक जल्द ही हितेन तेजवानी के साथ पलाश मुच्छल द्वारा निर्देशित एक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना दिलाइक की फैंस फॉलोविंग काफी बढ़ गई है, जो एक्ट्रेस के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं.

11 सालों बाद रुबीना के साथ काम करने जा रहे हैं हितेन तेजवानी

ईटाइम्स से बात करते हुए हितेन तेजवानी ने कहा कि वो रुबीना के साथ 11 सालों बाद काम करने जा रहे हैं. हितेन ने बताया कि हमने “‘छोटी बहू’ में साथ काम किया और हम दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी थी. उम्मीद है कि रुबीना के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करना अच्छा साबित हो.” आपको बता दें ‘छोटी बहू’ को 11 साल हो चुके हैं और हितेन ने कहा, “हम 11 साल बाद मिलेंगे. हम ‘छोटी बहू’ के बाद बिल्कुल नहीं मिले हैं. हम फिल्म साइन करते समय अभी तक नहीं मिले हैं.”

राजपाल यादव के साथ फिल्म में नजर आएंगी रुबीना

अपने हालिया ट्वीट में, तरण आदर्श ने बताया कि रुबीना दिलाइक, टीवी अभिनेता हितेन तेजवानी और बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव के साथ एक फिल्म में काम करने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन संगीतकार पलाश मुच्छल कर रहे हैं और यह उनके निर्देशन में पहली फिल्म होगी.

शक्ति 2 में नजर आने वाली हैं रुबीना

रुबीना इन दिनों शक्ति के दूसरे सीजन ‘अस्तित्व के अहसास की’ की शूटिंग कर रही हैं. इस शो में रुबीना ने मुख्य भूमिका निभाई है और सीजेन खान, हरमन सिंह की भूमिका में हैं.

बिग बॉस 13 की विजेता बनकर उभरीं थीं रुबीना दिलाइक

रुबीना दिलाइक को छोटी बहू, ससुराल सिमर का और शक्ति – अस्तित्व के एहसास की जैसे टीवी शो में उनके काम के लिए जाना जाता है. वह रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के हालिया सीजन में भी दिखाई दीं और विजेता के रूप में उभरीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें