6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सना खान के हिजाब पर यूजर ने उठाया सवाल, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब

bigg boss fame sana khan trolled for wearing hijab ex actress gives befitting reply bud : एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan)इनदिनों अपनी मैरिड लाईफ इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल 20 नवंबर को मुफ्ती अनस सैयद के साथ शादी की थी. उसने पिछले साल ही एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया था.

एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan)इनदिनों अपनी मैरिड लाईफ इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल 20 नवंबर को मुफ्ती अनस सैयद के साथ शादी की थी. उसने पिछले साल ही एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वो सिर्फ अब मानवता की सेवा करना चाहती हैं. सना आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपने इंस्टाग्राम पति मुफ्ती अनस द्वारा क्लिक की गई एक तस्वीर शेयर की.

तस्वीर में सना हिजाब पहने नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस तसवीर के कैप्शन में लिखा, सुनो ..! लोगो से डरतें क्यों हो? क्या तुमने ये आयत नहीं पड़ी. “अल्लाह जिससे चाहे इज्जत देता है और अल्लाह जिससे चाहा जिल्लत देता है” कभी इज्जतो में जिल्लत छुपी होती है और कभी जिल्ल्तों में इज्जत.”

पूर्व अभिनेत्री की इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस बीच एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की और कहा कि इतनी पढ़ाई लिखाई करने का क्या फायदा, जब दिन के अंत में आपको हिजाब पहनना पड़ता है. सना खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे भाई! मेरे अद्भुत ससुराल वाले और पति के साथ परदे में रह कर जब मैं अपना बिजनेस कर सकती हूं, मुझे और क्या चाहिए. और सबसे जरूरी बात अल्लाह हर तरह से मेरी रक्षा कर रहा है. अल्हम्दुलिल्लाह.

Undefined
सना खान के हिजाब पर यूजर ने उठाया सवाल, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब 2

पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. सना ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की थी. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्में की हैं. सना ने साल 2005 में कम बजट की फिल्म ‘यही है हाई सोसाइटी’ से डेब्यू किया था. 2014 में सना, सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में दिखीं. इसके बाद उन्होंने ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्में की थी.

Also Read: Amitabh Jaya Anniversary: लंदन जाने से पहले बाबूजी ने बिग बी के सामने रखी थी ऐसी शर्त, आनन-फानन में जया संग रचाई शादी

सना खान ने 2012 में ‘बिग बॉस’ सीजन छह में हिस्सा लिया. इसके अलावा सना ने ‘झलक दिखला जा 7’, ‘खतरों के खिलाड़ी 6’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’, ‘एंटरटेनमेंट की रात’ और ‘किचन चैम्पियन’ में काम किया था. सना वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में भी नजर आई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें