बिग बॉस फेम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में होने वाले पक्षपात और उनके साथ हुए व्यवहार पर बात कही है. आपको बता दें सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने डांसिंग वीडियो और फोटोशूट से वो फैंस को लुभाती रहती हैं.
सपना ने अपने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा ‘मैं इस साल इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करूंगी. मैं एक हिंदी फिल्म या टीवी शो में अभिनय करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं रीजनल इंडस्ट्री (हरियाणा) से हूं. मैं इस साल इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करूंगी. मैं एक हिंदी फिल्म या टीवी शो में अभिनय करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं रीजनल इंडस्ट्री (हरियाणा) से हूं, इसलिए मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है. साथ ही, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और यह एक और कारण है कि मैं हिंदी इंडस्ट्री में एक ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रही हूं.’
छोटे कपड़े-फर्राटेदार अंग्रेजी बनी रोड़ा
उन्होंने कहा कि मैं एक हिंदी फिल्म या टीवी शो में एक्टिंग करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है क्योंकि मैं रीजनल इंडस्ट्री (हरियाणा) से आती हूं. छोटे कपड़े नहीं पहनती और फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पाती इसलिए मुझे काम नहीं मिला.
साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली सेलेब्रिटी
सपना चौधरी बिग बॉस 11 में नजर आई थीं. बिग बॉस में वह ज्यादा लंबा सफर तो तय नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने एक ऊंचाई को छू लिया. इसके बाद उनकी बॉलीवुड में भी इंट्री हुई. सपना चौधरी ने कई भाषाओं के वीडियो सॉन्ग में काम किया है. सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2018 में वह भारत में सर्च होने वाली टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं थीं.
2 वर्ष की उम्र में सपना ने शुरू किया था काम
सपना चौधरी ने घर का खर्च चलाने के लिए 12 वर्ष की उम्र में सपना ने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया. सपना को पहला बड़ा ब्रेक अपने एलबम ‘सॉलिड बॉडी’ से मिला.
Posted By: Shaurya Punj