12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहनाज गिल की नये हेयरस्‍टाइल पर फिदा हुए फैंस, तसवीर देख बोले- हम ये दिल हार बैठे…

bigg boss fame shehnaaz gill flaunts new hairstyle shared photo looks stunning and gorgeous fans says this bud : शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने 'बिग बॉस' 13वें सीजन में खूब तारीफें बटोरीं थी. सिद्धार्थ शुक्‍ला इस सीजन में बिग बॉस में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आ रहे हैं वहीं फैंस शहनाज गिल को दोबारा घर के अंदर देखने के लिए बेताब हैं. वहीं बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद से ही शहनाज की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखी गई है.

Shehnaaz Gill Photo : शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने ‘बिग बॉस’ 13वें सीजन में खूब तारीफें बटोरीं थी. सिद्धार्थ शुक्‍ला इस सीजन में बिग बॉस में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आ रहे हैं वहीं फैंस शहनाज गिल को दोबारा घर के अंदर देखने के लिए बेताब हैं. वहीं बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद से ही शहनाज की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखी गई है. एक्ट्रेस आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. अब उनका न्‍यू हेयरस्‍टाइल तेजी से वायरल हो रहा है.

‘पंजाब की कैटरीना’ नाम से मशहूर शहनाज गिल ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी तसवीरें शेयर की है जिसमें वह अपने न्‍यू हेयरस्‍टाइल फ्लॉन्‍ट करती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक तसवीर में वह न्‍यू हेयरस्‍टाइल के साथ मुस्‍कुराती नजर आ रही हैं. वहीं एक और तसवीर में वह चश्‍मा पहने पोज देती दिख रही हैं. उनके इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है.

एक यूजर ने लिखा,’ इस न्‍यू हेयरस्‍टाइल में आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमें ये दिल हारने की बिमारी न होती, अगर आप हमारी जिंदगी में न आए होते, हमें तो पहली नजर में आपसे प्‍यार हो गया, सना आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्‍यारी न होती.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सुपरस्‍टार लग रही है बेबी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप कभी टूट नहीं सकती क्‍योंकि आप एक डायमंड हैं.’

Also Read: सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्‍म, लोगों के भद्दे कमेंट्स देख भड़के पति वीर साहू, फेसबुक लाइव कर दिया करारा जवाब

इससे पहले शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इसे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में अपने किसी एक दोस्त के साथ आ रही होती हैं, तभी वहां पर फोटोग्राफर पहुंच जाता है और उनकी तस्वीरें खींचने लगता है. इस दौरान फोटोग्राफर उनसे पूछता है ‘रसोड़े में कौन था?’. जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, “कौन सा रसोड़ा, व्हाट इज रसोड़ा, मैं किसी रसोड़ा को नहीं जानती हूं.

शहनाज गिल की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. उनका स्‍टाइल का हरकोई दीवाना हैं. वहीं, स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें