Bigg Boss Kannada 11 Winner: कौन हैं बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के विनर हनुमंथा, शो में वाइल्ड कार्ड बन एंट्री ली, बन गए विनर
Bigg Boss Kannada 11 Winner: बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा. किच्चा सुदीप के शो को इस सीजन का विनर मिल गया है. इस सीजन कौन विजेता बना, यहां जानिए.
Bigg Boss Kannada 11 Winner: बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 काफी रोमांचक रहा. इस सीजन के विनर का नाम सामने आ गया है. हनुमंथा ने ट्राफी अपने नाम कर ली. शो को किच्चा सुदीप होस्ट करते थे और ग्रैंड फिनाले में हनुमंथा ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया. हनुमंथा को ट्राफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला. त्रिविक्रम उपविजेता बने. टॉप 3 में हनुमंथा, त्रिविक्रम और राजथ पहुंचे थे. हालांकि अब विनर का खुलासा हो चुका है.
कौन हैं बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के विनर हनुमंथा
बिग बॉस कन्नड़ के इस सीजन में सेलेब्स के साथ-साथ आम लोगों ने भी इसमें भाग लिया. इस सीजन टॉप 5 में हनुमंथा, उग्रम मंजू, त्रिविक्रम, मोक्षिता पाई, राजथ किशन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, सबसे पहले उग्रम मंजू बाहर हो गए. उसके बाद मोक्षिता का सफर बिग बॉस से खत्म हुआ. हनुमंथा ने ट्राफी जीत ली. उन्हें 52,389,318 वोट मिले जबकि त्रिविक्रम को 20 मिलियन से अधिक वोट मिले थे. हनुमंथा का जन्म 7 अक्टूबर 1993 को हुआ है और वह उत्तर कर्नाटक के हावेरी जिले के एक लोक गायक हैं. वह सा रे गा मा पा कन्नड़ सीज़न 15 के विनर भी रह चुके हैं. 21वें दिन वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में प्रवेश करने वाले हनुमंथा अब विनर बन चुके हैं. पूरे सीजन वह एक मजबूत प्लेयर के रूप में नजर आए.
अब बिगस बॉस कन्नड़ होस्ट नहीं करेंगे किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप ने बिग बॉस कन्नड़ को अलविदा कह दिया. वह लगातार पिछले 11 सालों से शो को होस्ट कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह अब शो को होस्ट नहीं करेंगे. उनके पास फिलहाल 2-3 मूवीज पाइपलाइन में है और वह फ्यूचर में अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं. ग्रैंड फिनाले में किच्चा को स्पेशल डांस ट्रिब्यूट दिया गया.डांस में उनकी दिवंगत मां के साथ उनके बंधन को खूबसूरती से दिखाया गया.एक्टर ने बिग बॉस कन्नड़ के सफर की शुरुआत में अपनी मां को खो दिया था. परफॉर्मेंस के दौरान एक्टर काफी इमोशनल दिखे.