15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2: यूट्यूबर दोस्त एल्विश यादव का मजाक उड़ाने पर अभिषेक मल्हान हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- कुछ तो…

यूट्यूबर्स एल्विश यादव और आशिका भाटिया बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. हालांकि अब अभिषेक को जिया और फलक संग यूट्यूबर का मजाक उड़ाते देखा गया. जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फेवरेट रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में हर दिन के साथ ढेर सारा उत्साह देखने को मिल रहा है. टीआरपी चार्ट में शो ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. फैंस को कंटेस्टेंट के बीच की नोकझोक और लव एंगल खूब पसंद आ रहा है. बेबिका और अभिषेक मल्हान की लड़ाई दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अनाउंस किया है कि रियालिटी शो को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. बीते दिनों घर में और मसाला डालने के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी हुई है. फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने एंट्री ली है.

अभिषेक मल्हान हुए ट्रोल

शो में अभिषेक मल्हान और एल्विश की बॉन्डिंग देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे, क्योंकि घर के बाहर से एक दूसरे को जानते हैं. हालांकि, अभिषेक ने बाकी घरवालों के साथ मिलकर एल्विश का जमकर मजाक उड़ाया. अपने ‘यूट्यूबर दोस्त’ का मज़ाक उड़ाते हुए क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई. जिसके बाद अभिषेक को यूजर्स जमकर खड़ी-खोटी सुनाने लगे और पीठ पीछे उनके बारे में बुरा कहने के लिए आलोचना की. बता दें कि अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और उनके चैनल पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं.

घरवालों के निशाने पर आये एल्विश यादव

दरअसल बीते एपिसोड में हमने देखा कि एल्विश यादव अभिनव सचदेव और जिया शंकर के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान यूट्यूबर ने पूछा कि आप दोनों क्या काम करते हैं, जिसपर उन्होंने कहा, हम लोग टीवी कलाकार हैं और एक्टिंग करते हैं. जिसके बाद एल्विश ने कहा कि उन्होंने दोनों को टीवी पर कभी नहीं देखा. जिसके बाद दोनों स्टार्स यूट्यूबर का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें ओवर स्मार्ट कहते हैं. बाद में अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और फलक नाज के बीच एल्विश के बारे में बातचीत में शामिल हो जाते हैं. वहां तीनों को यूट्यूबर का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है. जबकि, जिया कहती है कि एल्विश ‘बेबिका और पुनीत’ का मिश्रण लगता है, फलक और अभिषेक जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

Also Read: Who Is Elvish Yadav: कौन हैं एल्विश यादव, जिसने बिग बॉस OTT 2 में मारी धमाकेदार एंट्री, अभिषेक से है गहरा नाता

यूजर्स कर रहे ट्रोल

अभिषेक, जिया और फलक की ये बातें बाहर फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और खासकर अभिषेक का हंसना तो उन्हें कतई रास नहीं आया. जिसके बाद अभिषेक को बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा, अभिषेक भाई आप दोनों एक ही जगह से आते हो… फिर यूट्यूबर दोस्त का कैसे मजाक उड़ा सकते हैं… य़े देखकर काफी बुरा लगा, आप उन दोनों की तरह की निकले. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वास्तव में #एलविशयादव को यह देखने के बाद बहुत बुरा लगेगा, यह वास्तव में उनके लिए हृदयविदारक है, मजबूत रहो एल्विश भाई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “#एलविशयादव और #फुकराइंसान के बीच अंतर, जब बेबिका #अभिषेक मल्हान के बारे में बुरा कह रही है, एल्विश लगातार कह रहे हैं “नहीं वो” मेरा भाई है ” जब जिया और फलक नाज़ एल्विश # फुकरा के बारे में बुरा कह रहे थे, उनके साथ हंस रहे थे … वाह …. धीमी तालियां.”

https://twitter.com/RanjanCharan/status/1679244282849554432
https://twitter.com/loved_unknown2/status/1679238562737438720

कौन हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनकी फैन-फॉलोइंग तगड़ी है. गुरुग्राम के रहने वाले 25 वर्षीय व्यक्ति ने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और तेजी से लोकप्रिय हो गया. उनके दो चैनल हैं, ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’. जहां पहले चैनल पर वह डे-टूडे वीडियो अपलोड करते हैं, वहीं दूसरा चैनल उनके द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्मों के लिए है. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 4.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

कौन है अभिषेक मल्हान

अभिषेक दिल्ली के पीतमपुरा – रोहिणी के रहने वाले हैं और वाणिज्य स्नातक हैं. वह एक गेमर भी है, जिनका YouTube और गेमिंग चैनल है. अभिषेक के भाई निशाय महाजन भी एक यूट्यूबर हैं. 2019 में मल्हान ने अपना यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान बनाया और उनका पहला वीडियो 20 रुपये बनाम 600 रुपये पानी का था. यह वीडियो वायरल हो गया और अभिषेक रोस्टिंग एंड डेयर वीडियो ऐसे चैलेंज करने लगे जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके साथ ही अभिषेक संगीतकार हैं और करीब 12 म्यूजिक वीडियो भी बना चुके हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय YouTubers के साथ सहयोग किया है, जैसे Mr Beast, Carryminati, Neon Man शामिल है.

Also Read: Fukra Insaan: यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में ली धमाकेदार एंट्री, फैंस ने नंबर 1 पर किया रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें