15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 के घर से बिहार की बेटी मनीषा रानी हुई एलिमिनेट, एल्विश-अभिषेक में किसके सिर सजेगा ताज

बिहार की बेटी मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी मासूमियत और कॉमेडी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अभिषेक संग उनकी दोस्ती और एल्विश संग प्यार को सभी ने सराहा. हालांकि अब वह एलिमिनेट हो गई हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले पर सभी की नजर है. हर कोई जानना चाहता है कि इस सीजन का विनर आखिरकार कौन होगा. एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी में कड़ी टक्कर है. पूरा बिहार अपनी बेटी को सपोर्ट कर रहा है. हालांकि अब फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां मनीषा रानी विनर बनने की रेस से आउट हो गई हैं. सलमान खान ने अनाउंस किया कि मनीषा का बिग बॉस के घर का सफर खत्म होता है. इसका मतलब है कि बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट के बाद अब मनीषा एलिमिनेट हो गई हैं.

मनीषा रानी हुई एलिमिनेट

मनीषा रानी भले ही बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम न कर पाई हो, लेकिन उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस अपनी क्यूटनेस, बिहारी लहजे और कॉमेडी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अभिषेक मल्हान संग उनकी दोस्ती को बिग बॉस में हमेशा के लिए याद किया जाएगा. दोनों की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त थी. वहीं मनीषा को घर में प्यार भी हो गया था. जी हां बिहार की बेटी का दिल एल्विश यादव पर आ गया था. दोनों की जुगलबंदी ने काफी सुर्खयां बटौरी थी.


टोनी कक्कड़ संग म्यूजिक वीडियो में काम करेंगी मनीषा रानी

बीते दिनों घर में मेहमान बनकर टोनी कक्कड़ पहुंचे थे. उन्होंने मनीषा रानी की काफी तारीफ की थी और उन्हें बिग बॉस की रानी का टाइटल भी दिया था. उन्होंने कहा कि अगर ये नहीं होती, तो घर में मजा नहीं आता. सिंगर ने अपने गाने पर मनीषा संग धमाकेदार डांस भी किया. जिसके बाद अनाउंस किया कि वो ट्रॉफी जीते या न जाते. बाहर निकलने के बाद वह उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो में जरूर काम करेंगी. ये बात सुनकर एक्ट्रेस खुशी से झूम उठी.

कौन हैं मनीषा रानी?

मनीषा रानी एक भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर और डांसर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम और अपने यूट्यूब चैनल जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी वीडियो के लिए जाना जाता है. उन्होंने वेट्रेस के रूप में काम करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रचनात्मक कंटेंट पोस्ट करने की अपनी यात्रा शुरू की. जून 1994 में बिहार के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी मनीषा ने काफी स्ट्रगल कर अपनी पहचान बनाई. आज एक्ट्रेस को पूरा भारत प्यार करता है और वह सबकी चहेती बन गई है.

स्ट्रगल कर मनीषा रानी ने पाई सक्सेस

मनीषा रानी के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हालांकि इस सक्सेस को पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. कम उम्र से ही मनीषा रानी का जीवन संघर्षों से भरा रहा. यह सब उनके माता-पिता के तलाक से शुरू हुआ. तब हुआ जब वह 5वीं कक्षा में थी. मनीषा के लिए काफी मुश्किल वक्त था. यह उनके पिता, मनोज कुमार ही थे, जिन्होंने उनकी कस्टडी हासिल की और अपनी बेटी की देखभाल की. मनीषा के दो भाई, रोहित और राज और एक बहन, शारिका रानी भी हैं.

सपना पूरा करने के लिए घर से भाग गई थी मनीषा रानी

जब मनीषा रानी 12वीं कक्षा में थीं, तब वह डांस रियलिटी शो, डांस इंडिया डांस में भाग लेना चाहती थीं. हालांकि, जब उन्होंने अपने पिता से इस बारे में चर्चा की, तो उन्होंने उन्हें ऑडिशन में जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कुछ समय बाद, मनीषा रानी ने फिर से अपने पिता से अनुरोध किया कि उन्हें डांसर और अभिनेत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कोलकाता जाने की अनुमति दी जाए. एक बार फिर, उत्तर ‘नहीं’ था. जिसके बाद वह घर से भाग गई और कोलकाता चली गई,

Also Read: Bigg Boss OTT 2 Live: एल्विश यादव जीतेंगे बिग बॉस ओटीटी का खिताब, पोल में अभिमषेक को मिले महज इतने वोट

वीडियो से चमकी किस्मत

मनीषा रानी ने बिना टिकट ट्रेन से कोलकाता की यात्रा की. युवा लड़की के पास पैसे नहीं थे और वह पूरी यात्रा के दौरान डरी हुई थी. सौभाग्य से, वह किसी टिकट कलेक्टर द्वारा नहीं पकड़ी गई और सुरक्षित कोलकाता पहुंच गई. वह शादियों और कार्यक्रमों में वेट्रेस के रूप में काम करने लगी. कुछ समय बाद उन्हें बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करने का मौका भी मिला, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया. फिर उन्होंने वीडियो बनाई, जो वायरल हो गई. वहां से मनीषा की किस्मत पलटी और आज वह लाखों दिलों की धड़कन बन गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें