14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 फेम Manisha Rani का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, यूट्यूबर बोली- मेरे मुंगेर वालों ने…

बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी ने अपने गेम और चुलबुले स्वभाव से दर्शकों का दिल जीत लिया. बिग बॉस सीजन 2 में अपनी यात्रा के बाद मनीषा रानी पटना पहुंची. एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी इन दिनों अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में है. वीडियो में वो टोनी कक्कड़ के साथ नजर आने वाली है. इसका पहला पोस्टर सामने आ गया है और फैंस उसपर रिएक्ट कर रहे है. इस बीच मनीषा रानी अपने होमटाउन पटना पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

मनीषा रानी लौटी अपने होमटाउन

बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी ने अपने गेम और चुलबुले स्वभाव से दर्शकों का दिल जीत लिया. बिग बॉस सीजन 2 में अपनी यात्रा के बाद मनीषा रानी पटना पहुंची. एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ दिख रही है. पटना में उनके प्रशंसक उन्हें देखकर बहुत खुश हुए. वीडियो शेयर कर मनीषा लिखती है, पटना एयरपोर्ट में मेरे फैंस ने इतने प्यार से स्वागत किया और मेरे मुंगेर वालों ने इतना प्यार दिया.

आप सबका प्यार ही मेरे लिए जीत है…

मनीषा रानी आगे लिखती है, थैंक्यू सो मच सभी को इतने प्यार भरे वेलकम के लिए. आप सबका प्यार ही मेरे लिए जीत है. आप मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर पूरा व्लॉग देखिए और ढेर सारा प्यार दीजिए. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और अबतक इसपर 622,204 व्यूज आ गए है. बता दें कि मनीषा एक भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर और डांसर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है. मनीषा बिग बॉस ओटीटी 2 दूसरे रनर-अप बनी. जबकि अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर-अप और एल्विश यादव विनर बने थे.

मनीषा रानी का नया गाना जमना पार

बिग बॉस ओटीटी 2 की मनीषा रानी, टोनी कक्कड़ के साथ एक गाने में नजर आएगी. मनीषा ने बिग बॉस में ही उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी और अब उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई. अब आखिरकार दोनों ने अपने गाने जमना पार का पोस्टर जारी कर दिया है और तारीख की भी घोषणा कर दी है. पोस्टर में टोनी एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि मनीषा उनके बगल में बैठी नजर आ रही हैं. टोनी ने इस म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर करते हुए गाने की रिलीज डेट की भी घोषणा की और लिखा, “जमना पार 6 सितंबर.”

https://www.instagram.com/p/Cwrczm6PL0Z/

क्या बिग बॉस 17 में भाग लेंगी मनीषा रानी?

टेलीचक्कर के साथ बातचीत में मनीषा रानी ने बिग बॉस सीजन 17 के लिए संपर्क किए जाने की पुष्टि की और खुलासा किया कि वो इसमें भाग ले रही है या नहीं. इसपर मनीषा ने कहा, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बातचीत जारी है और एक बार चीजें ठीक हो जाएंगी तो आपको पता चल जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि ऐसी अफवाहें हैं कि टोनी कक्कड़ और आप रिलेशनशिप में हैं? इसपर उन्होंने कहा कि, नहीं! हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं लेकिन अच्छे दोस्त हैं और हमारा म्यूजिक एल्बम जल्द ही आएगा. इसके अलावा एक अन्य इंटरव्यू में मनीषा ने कहा था, नहीं, टोनी कक्कड़ अभी मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन चुके है. क्योंकि कम टाइम ही उनसे मिली है पर पता नहीं उनलोगों का नेचर है वो लोग बहुत अच्छे है. चाहे वो नेहा कक्कड़ दीदी. वो लोग इतने डाउन टू अर्थ है. एक होता है ना वाइव मिल जाना, फ्रेंडशिप हो गया है, एल्बम कर रहे है. फिलहाल और अभी कुछ ऐसा नहीं है. बता दें कि उनका गाना जमना पार 6 सितंबर को आएगा.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम पाखी-विराट ने Bigg Boss 17 में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हम वास्तव…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें