22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब! अभिषेक को बने फर्स्ट रनरअप

Bigg Boss OTT 2 Winner Poll Live: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटों मनें शुरू होने वाला है. शो के फैंस अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को ट्रॉफी उठाते देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. पोल एक्जिट में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कोई जीतने की उम्मीद है.

सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही देर में होने वाला है. सभी कंटेस्टेंट के भाग्य का फैसला आज होगा. वोटिंग लाइन्स अब बंद हो चुका है. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग के जरिये विनर का नाम अनाउंस कर रहे हैं. द खबरी की पोल की मानें तो अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं बिहारी की बेटी मनीषा रानी तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए हैं. अभी तक जो पोल सामने आ रहे हैं, उनमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव इस सीजन का खिताब जीतते देखे जा रहे हैं. हालांकि विनर कौन होगा, ये तो सलमान खान की बताएंगे. क्या एल्विश यादव सारे रिकॉर्डेस तोड़ते हुए इतिहास रच पाएंगे या फिर फुकरा इंसान ही डिजर्विंग विनर होंगे.

कौन जीतेगा बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब

बिग बॉस ओटीटी के घर में अभी पांच कंटेस्टेंट लॉक हैं. जिसमें अभिषेक मल्हान, एल्विश याव, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे शामिल है. इन्ही पांचों में कड़ी टक्कर है. सारे प्रतियोगियों के घरवाले, दोस्त और फैंस उनकी जीत के लिए मशक्कत कर रहे हैं. हालांकि अब उनका भविष्य लॉक हो गया है, क्योंकि वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है. आज रात 9 बजे से ग्रैंड फिनाले का आगाज होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त की शाम तक, रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले एल्विश यादव 48 प्रतिशत वोटों के साथ वोटिंग में सबसे आगे थे. उनके बाद 32 प्रतिशत वोटों के साथ अभिषेक मल्हान थे.


https://twitter.com/twitfrenzy_/status/1690985971519528962
हर पोल में एल्विश यादव दिख रहे हैं आगे

मनीषा रानी 15 प्रतिशत के साथ तीसरे सबसे अधिक वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि बेबिका धुर्वे (10 प्रतिशत) और पूजा भट्ट (5 प्रतिशत) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं. एल्विश यादव को कथित तौर पर 800,99,975 वोट मिले, जबकि अभिषेक मल्हन को 600,98,365 वोट मिले. सोशल मीडिया पर्सनैलिटी मनीषा रानी को 13,23,830 वोट मिले, जबकि बेबिका को 77,201 वोट मिले.अभिनेता-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट को सबसे कम 32,500 वोट मिले. हालांकि आज 12 बजे दोपहर तक अनलिमिटेड वोटिंग हो रही थी, तो आखिरी वक्त में कुछ भी बदल सकता है.

https://twitter.com/drs4any1/status/1690945697313603584


एल्विश यादव बन सकते हैं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर

हालांकि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले एल्विश यादव की जीत की काफी उम्मीद है. ट्विटर पर एल्विश द बिग बॉस विनर काफी वक्त से ट्रेंड कर रहा है. फैंस के साथ-साथ यूट्यूबर पर भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और सिस्टम हैंग करने की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब वो लोग वोट कर रहे हैं, जिन्होंने #BiggBossOTT2 का एक भी एपिसोड नहीं देखा है… “सबका घमंड टूटेगा, इस बार वाइल्ड कार्ड ही जीतेगा”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, #ElvishArmy इस दिन को कभी न भूलें.. इन लोगों ने एल्विश #ElvishYadav की पीठ पीछे हंसी उड़ाई.. वह भुगतान चाहता है, आइए सुनिश्चित करें कि उसे ब्याज सहित अपना भुगतान मिले… वह सिर्फ शो ही नहीं बल्कि जिंदगी में भी हार जाएंगे, बिग बॉक विनर राऊ साहब’. कुछ लोग में एड्विस कर रहे हैं कि सलमान खान ने एल्विश यादव को विनर अनाउंस कर दिया है.

कहां देख सकते हैं बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले

बता दें कि जिन लोगों को ढेर सारा एंटरटेनमेंट के साथ-साथ अपने फेवरेट स्टार्स की डे-टूडे लाइफ देखना पसंद है, उनके लिए बिग बॉस हमेशा परफेक्ट रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में आइये जानते हैं आप लोग फिनाले कब कहां और कैसे देख सकते हैं. 14 अगस्त 2023 को ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का फिनाले प्रसारित होगा. रियलिटी शो के सीज़न का समापन सोमवार को रात 9 बजे प्रसारित होने वाला है. JioCinema स्ट्रीमिंग के लिए पूरे एपिसोड की मेजबानी करेगा. विजेता की घोषणा शो के होस्ट सलमान खान करेंगे. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता को 25 लाख का नकद पुरस्कार मिलेगा और कुछ फाइनलिस्ट को बिग बॉस 17 के घर में प्रवेश भी मिल सकता है.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 Finale Live: फिनाले से पहले बीमार पड़े अभिषेक मल्हान, बेबीका-पूजा की परफॉरमेंस होगी धांसू
फिल्म जवान की प्रमोशन के लिए शाहरुख खान कर सकते हैं एंट्री

कथित तौर पर, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले में दिखाई देंगे. वे अपनी नई फिल्म, ‘जवान’ के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे और किसी एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म कर उन्हें बाहर ले जाएंगे. फिनाले में सलमान खान के अलावा आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी शामिल होंगी. अभिनेता जोड़ी अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा ‘ड्रीम 2’ का प्रचार करने आएगी.

कौन हैं यूट्यूबर अभिषेक मल्हान

अभिषेक मल्हान कहे या फिर फुकरा इंसान ने बिग बॉस के घर में पहले ही दिन अपनी जगह बना रखी है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अभिषेक एक लोकप्रिय YouTuber है और उनके 7.43 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है. हालांकि उनके चाहने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए फुकरा इंसान कथित तौर पर हर हफ्ते 30,000 रुपये चार्ज कर रहे है. उनके पास एक जगुआर एफ-पेस, एक लक्जरी एसयूवी, मारुति सुजुकी सियाज़ और एक टाटा हैरियर है. उनके पास एनसीआर में करोड़ों का एक विशाल बंगला भी है.

कौन हैं यूट्यूबर एल्विश यादव

एल्विश यादव गुरुग्राम के रहने वाले हैं और दो यूट्यूब चैनल संभालते हैं. ‘एलविश यादव’ नाम के उनके चैनल के 10.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इसमें उनकी शॉर्ट फिल्में शामिल हैं. जहां तक ​​उनके अन्य YT चैनल का सवाल है, इसका नाम ‘एलविश यादव व्लॉग्स’ है और इसपर 4.75 मिलियन फॉलोवर्स है. दो यूट्यूब चैनलों के मालिक होने के अलावा, एल्विश यादव कपड़ों के ब्रांड, systumm_clothing के भी मालिक हैं. एल्विश अपने पिता राम अवतार सिंह यादव और मां सुषमा यादव के साथ रहते हैं. 25 वर्षीय की एक बड़ी बहन कोमल यादव भी है, जो शादीशुदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश हर महीने करीब 8 से 10 लाख रुपये कमाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें