18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 House: बिग बॉस ओटीटी हाउस का पहला वीडियो आया सामने, रीसाइकिल थीम देख आप भी कहेंगे- क्या घर…

बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. सभी जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट घर में धमाल मचाएंगे. वहीं इंटीरियर कैसा होगा. आइये जानते हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2, 17 जून को प्रीमियर के लिए तैयार है. फैंस नये सीजन को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. शो को इस बार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. ऐसे में फैंस वीकेंड के वार से लेकर कंटेस्टेंट के लड़ाई-झगड़े को फिर से देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है. शिल्पा शेट्टी के पति, राज कुंद्रा, सूरज पंचोली, कुणाल कामरा, योहानी, पूजा गौर, अविनाश सचदेव, आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा जैसे सेलेब्स के शो में भाग लेने की चर्चा है. अब बिग बॉस हाउस की पहली झलक सामने आ गई है.

बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस की फर्स्ट फोटो आई सामने

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर को ओमंग कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है. यह घर एक रीसायकल किया हुआ अजूबा है. ओमंग और प्रोडक्शन डिजाइनर वनीता ने रिसाइकल की गई चीजों के इस्तेमाल से इसे एक यूथफुल वाइब दिया है. प्लास्टिक की बोतलों ने बिग बॉस के ग्रैंड प्रवेश द्वार में नई जान फूंक दी है, जो दूसरे दरवाजों के साथ काफी अच्छे से मिक्स हो रहा है. गार्डन एरिया में कुछ पेड़-पौधें देखे जा सकते हैं. वहीं कंटेस्टेंट्स के बैठने के लिए सीटिंग एरिया बनाया गया है, जिसमें सोफे और चेयर्स लगे हुए हैं.

लिविंग रूम को खूबसूरती से किया गया है डिजाइन

वीडियो का नेक्ट पार्ट घर के लिविंग रूम एरिया को दिखाता है. लिविंग रूम स्पेस की सजावट को मैचिंग फर्श और दीवारों के साथ पिंक एस्थेटिक लुक दिया गया है. किचन को बायें छोर पर देखा जा सकता था, जबकि स्पेस डिजाइन के साथ बड़ा सा डाइनिंग टेबल देखा जा सकता है. लिविंग रूम में डाइनिंग टेबल के ऊपर गुलाबी रंग के बल्ब काफी आकर्षक लग रहे हैं.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: कब और कहां देख सकते हैं सलमान खान का रियालिटी शो, ये 13 कंटेस्टेंट घर में मचाएंगे धमाल
बिग बॉस का घर देख आप भी कहेंगे वाह

बेडरूम एरिया की बात करें तो इसे काफी कलरफुल रखा गया है. कई साइकेडेलिक टोन और पैटर्न हैं, जो गजब के वाइब्स दे रहे हैं. घर में कई डबल और सिंगल बेड हैं. कई लाउंज एरिया के अलावा, एक विशेष कोना बनाया जाता है, जहां का इंटिरियर व्हाइट है और बड़े-बड़े ब्लॉक्स में बिग बॉस ओटीटी लिखा हुआ है. इसके अलावा हाउस में जेल एरिया भी बनाया गया है, जहां कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से वहां जाना होगा. फिटनेस का ध्यान रखते हुए हर सीजन की तरह जिम और स्विमिंग पूल भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें