18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2: अविनाश सचदेव-फलक नाज के बीच हुई प्यार भरी लड़ाई, फैंस बोले- अब तो आई लव यू…

बिग बॉस के घर में हर दिन के साथ ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. अब जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच बात होती दिखाई दी. दोनों फलक नाज के रवैये से परेशान दिखे. आप भी देखें वीडियो...

बिग बॉस ओटीटी 2 इन-दिनों दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेन कर रहा है. शो में बेबिका की लड़ाई से लेकर अभिषेक मल्हान की कॉमेडी तक सभी टीआरपी बढ़ा रही है. लेटेस्ट ट्रैक में हम देखते हैं कि जिया शंकर कैटप्न बनकर सभी को ड्यूटी देती हैं, लेकिन बिना हंगामें के घर में कुछ भी नहीं हो पाता है. अब जिया शंकर और अभिषेक मल्हान को फलक नाज के अजीब नेचर के बारे में बात करते हुए देखा गया. हालांकि अभिषेक जैसे ही मनीषा को देखते हैं, उसे मनाने चले जाते हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

अभिषेक और जिया ने की फलक की बुराई

वूट की ओर से इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें जिया और अभिषेक को बिग बॉस के गार्डन एरिया में बातचीत करते देखा गया. वे दोनों इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि कैसे फलक ने जानबूझकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. जिया ने कहा, “मुझे रिमाइंडर दे रही थी, कैप्टन जी कचरा रखने बोल देना… ये करने बोल देना…. तभी मैंने बोला, ‘बोल दिया.” फिर, अभिषेक एक दिन पहले की घटना को याद करना शुरू कर देता है, जब फलक खाना बना रही थी और उन्होंने ऐसे चेहरे बनाना शुरू कर दिया, जैसे उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है और वह इसे घर में सभी के लिए एक एहसान के रूप में कर रही है. जिया कहती हैं, “उनका शक्ल देख लग रहा था कि वो कैप्टन को मन में गालियां दे रही हैं.

अविनाश सचदेव और फलक नाज़ की दोस्ती को फैंस कर रहे पसंद

अविनाश सचदेव और फलक नाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है. दोनों एक दूसरे संग धीरे-धीरे बात करते हैं और कुछ सोचकर मुस्कुराते रहते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में, वे नाश्ते को लेकर खेल-खेल में झगड़ पड़े. अविनाश ने सुझाव दिया कि फलक को ब्रेड को टोस्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह इसे गर्म चाय के साथ खा सकती है. फलक ने चिढ़ाते हुए अविनाश से कहा कि वह उसके लिए रोटी टोस्ट करने की चिंता न करे, क्योंकि वह इसे खुद कर सकती है. उन्होंने अविनाश को नजरअंदाज करने का नाटक किया, जबकि अविनाश ने उन्हें समझाने की कोशिश की. स्टार्स के इस अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच प्यार पनप रहा है.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: फलक नाज-अविनाश सचदेव के बीच बढ़ी नजदीकियां, क्या बिग बॉस घर में शुरू हो रही नयी लवस्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें