15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2: बिहार की मनीषा रानी की फैन हुई ये एक्ट्रेस, तारीफ में कही ऐसी बात, जिसे जान आप भी कहेंगे वाह

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों चर्चा में छाया हुआ है. शो में नजर आने वाली मनीषा रानी अपने खेल से दर्शकों को इम्प्रेस कर रही है. अब उनकी फेन एक एक्ट्रेस हो गई है, जिसका नाम हम आपको बताते है.

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों ट्रेंड में बना हुआ है. शो में इस बार कई पॉपुलर चेहरे नजर आ रहे है. दर्शक लगातार शो को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे है. इस बीच बिग बॉस मराठी सीजन 2 फेम एक्ट्रेस रूपाली भोसले (Rupali Bhosle) ने बताया उन्हें सलमान का शो काफी पसन्द है. साथ ही बताया कि उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है.

मनीषा रानी की फैन हुई रूपाली भोसले

रूपाली भोसले को लोकप्रिय शो ‘आई कुठे काय करते’ में संजना की भूमिका निभाने के लिए सराहा गया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट मनीषा रानी की तस्वीर साझा की और उन्हें मनोरंजन का पूरा पैकेज बताया. उन्होंने लिखा, “एंटरटेनर, क्यूट, ब्यूटीफुल, नेक सोल #कम्प्लीटपैकेज #मनीषारानी #बिगबॉसओटीटी2.” बता दें कि मनीषा बिहार की रहने वाली है.

साइरस ब्रोचा को बताया अमेजिंग

रूपाली भोसले ने साइरस ब्रोचा की भी तसवीर शेयर कर उन्हें ‘अमेजिंग’ कहा. रूपाली ने लिखा, “साइरस ब्रोचा, बिग बॉस ओटीटी 2.’ बता दें कि रूपाली उन्हें टीवी शो बड़ी दूर से आये है में देखा गया था जिसमें उन्होंने वर्षा का किरदार निभाया था. अपने शुरुआती दिनों में अभिनेत्री को डॉन किनारे दोघी आपन और कन्यादान जैसे शो में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने 2007 में आई फिल्म रिस्क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 15: हो जाएं तैयार, फिर टीवी पर लौट रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’, शो का नया होगा पैटर्न

कौन है मनीषा रानी?

वहीं, मनीषा रानी के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोवर्स है. वो बिहार के मुंगर की रहने वाली हैं और उसकी पढ़ाई वहीं से हुई है. उन्होंने आरडी एंड डीजे कॉलेज से उसने अंग्रेजी में ग्रेजुशन किया है. उनके रील्स सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है. मनीषा की जिद ने उसे कपिल शर्मा शो तक पहुंचा दिया. इस शो में उसने अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ काम कियावर्ष 2023 में एक माह पूर्व दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें