16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 के घर से पलक पुरसवानी हुई बेघर, जद हदीद की वजह से अनकम्फर्टेबल हुई आकांक्षा पुरी

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में दूसरा एलिमिनेशन हुआ, जिसमें पलक पुरसवानी घर से बेघर हो गई. इसके अलावा आकांक्षा पुरी और जद हदीद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें आकांक्षा के करीब आते देखा जा सकता है, वहीं एक्ट्रेस इस हरकत से अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं.

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. बीते दिनों सलमान खान के साथ वीकेंड का वार हुआ, जिसमें शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ और पलक पुरसवानी घर से बाहर हो गईं. बता दें कि इस हफ्ते अविनाश सचदेवा, जिया शंकर और बेबिका भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. इसके अलावा जैद हदीद ने आकांक्षा पुरी के साथ ऐसी हरकत की, जिसकी वजह से एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल हो गई.

पलक पुरसवानी के निकलने से फैंस नाराज

पलक पुरसवानी के घर से जाने से सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश दिखे. एक यूजर ने कहा, “देखा बोला था पलक आउट होगी, जबकी होना बेबिका को था… कम से कम #palakpurusvani में इन तथाकथित बॉलीवुड और आईजीटीवी अभिनेताओं के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत थी, जो लोग मजबूत हैं और इन नेपोकिड्स के खिलाफ कहने की हिम्मत रखते हैं. इस शो ने बेबिका जैसे चापलूस, चिड़चिड़े, नेगेटिव व्यक्ति को बचाने के लिए सबसे पहले उन्हें बाहर निकाला, अच्छा खेला पलक.” दूसरे यूजर ने लिखा, “पलक और अधिक रुकने की हकदार थी..वोट भी ज़्यादा ही थे.”

जद हदीद ने आकांक्षा को किया अनकम्फर्टेबल

मॉडल जद हदीद को दर्शक काफी ज्यादा प्यार कर रहे हैं. उनकी और मनीषा रानी की केमिस्ट्री काफी एंटरटेनिंग लग रही है. हालांकि जबसे आकांक्षा बीबी हाउस में आई है, तबसे मॉडल उनकर लट्टू हो गये हैं. अब दोनों स्टार्स का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें आकांक्षा को गलत तरीके से छूते हुए स्पॉट किया गया. जद की ये हरकत एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने ऐसा ना करने की हिदायत दे दी. वीडियो में, आकांक्षा और जद अन्य लोगों के साथ गार्डन एरिया में नजर आ रहे हैं. वे बात कर रहे थे, तभी जद ने अचानक उन्हें अपने हाथों में पकड़ लिया और अपने पास खींच लिया. आकांक्षा उनकी पकड़ से छूटने की कोशिश करती है और अपना चेहरा दूसरी ओर घुमा लेती है. वह उनसे साफ़ कहती है, “ऐसा मत करो.” वह पूछता है, “क्यों?” वह कहती है, “पता नहीं. मुझे छूना इतना पसंद नहीं है.”

Also Read: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ने आंकाक्षा पुरी को बताया फेक, इन तीन कंटेस्टेंट को मिली जेल की सजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें