29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती दिखी पूजा भट्ट, VIDEO वायरल होते ही यूजर्स बोले- सबकुछ फेक…

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही होने वाला है. फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं, कि इस सीजन का विनर कौन होगा. हालांकि अब घर के अंदर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूजा भट्ट को फोन चलाते हुए स्पॉट किया गया. ट्विटर यूजर्स मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस ओटीटी 2 अपने अंतिम सप्ताह में है. 14 अगस्त को रियालिटी शो का ग्रैंड फिनाले है. उस दिन पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि कौन विजेता है. बिग बॉस के घर में 50 दिनों से अधिक समय तक रहने के बाद, जो 6 प्रतियोगी फिनाले वीक तक पहुंचने में कामयाब रहे, वे हैं जिया शंकर, एल्विश यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट. विवादास्पद रियलिटी शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट अभिषेक, पूजा और बेबिका हैं, जबकि मनीषा, एल्विश और जिया को ग्रैंड फिनाले से पहले बाहर होने के लिए नामांकित किया गया है.

बिग बॉस के घर में दिखा मोबाइल फोन

बिग बॉस ओटीटी 2 के दर्शक एक बार फिर आश्चर्यचकित रह गए, जब उन्होंने जियो सिनेमा पर शो के लाइव फीड पर एक सेलफोन देखा. फोन के साथ शो के एक स्क्रीनशॉट ने इंटरनेट पर कई लोगों का ध्यान खींचा और सभी मेकर्स को बुरी तरह ट्रोल करने लगे. उनका कहना है कि ये शो रियल नहीं है. इसमें कंटेस्टेंट को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाती है. दरअसल पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे एक दूसरे संग गार्डन एरिया में कुछ बात कर रहे होते हैं. उसी बातचीत में पूजा के बगल में सोफे पर एक स्मार्ट फोन देखा जा सकता है.

फोन देखकर यूजर्स दे रहे हैं रिएक्शन

मोबाइल फोन देखकर ट्विटर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और वो बिग बॉस ओटीटी 2 को स्क्रिप्टेड कह रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है. एक व्यक्ति ने पोस्ट लिखा, “अब तो सबूत मिल गया…. ये है बिग बॉस की सच्चाई… सभी प्रतियोगियों के पास फोन है या सिर्फ पूजा जी को सबकुछ मिल रहा है” एक अन्य ने कहा, “जो लोग अभी भी विश्वास नहीं कर रहे हैं कि यह स्क्रिप्टेड है.”

पूजा भट्ट का फोन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कई लोगों को याद आया कि कैसे एल्विश यादव ने एक बार बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट के पास एक सेल फोन होने का उल्लेख किया था. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “इसका मतलब एल्विश सही बोल रहा था कि इनके पास फोन है.” एक अन्य ने कहा, “एलविश का शक सही निकला… सलमान खान की फेवरेट पूजा जी के पास फोन है.” कई लोगों ने शो पर कटाक्ष भी किया. एक व्यक्ति ने लिखा, “मुझे लगता है कि प्रतियोगी इस फोन की मदद से अपने लिए वोट करते हैं.” एक शख्स ने मजाक में कहा, “अरे वो चॉकलेट है भाई… लेकिन वो तो, च्युगम गम का पैकेट है,” एक टिप्पणी यह भी पढ़ी गई, “सच है ये पीआर उनके पास फोन तो है.”

एल्विश यादव ने देखा था मोबाइल फोन

हालांकि ये पहली बार नहीं हो रहा है जब ऑडियंस को शक हुआ हो कि पूजा भट्ट के पास फोन है. इससे पहले भी पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे और एल्विश यादव के बीच एक बात चल रही थी, जिसमें फोन का जिक्र किया गया था. जब एल्विश यादव और पूजा भट्ट को किचन एरिया के आसपास एक-दूसरे से बातचीत करते देखा गया, एल्विश ने पूजा से पूछा कि क्या आज एलिमिनेशन राउंड है तो उन्होंने कहा, “आज एलिमिनेशन है, कैसे? आपको यह मेमो कहां से मिला?” जिस पर एल्विश ने अचानक जवाब दिया कि उन्होंने इसे फोन पर देखा था, तब पूजा ने उनसे कहा, “ओह, तुमने इसे फोन पर देखा था, मैंने इसे बाहर छोड़ दिया होगा.” एल्विश ने फिर कहा, “मैं आपकी रंगीन चीजें देख रहा था और मैंने फोन देखा.”


Also Read: Bigg Boss OTT 2 के इतिहास में पहली बार यूट्यूबर में होगी कड़ी टक्कर, एल्विश यादव-अभिषेक में से कौन होगा विनर

बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट की बातचीत में फोन का हुआ था जिक्र

एक अन्य वीडियो में बेबिका को पूजा से उनके बचपन के टीवी विज्ञापनों के बारे में बात करते देखा गया. बेबिका ने कहा, “मैम मुझे आपके बचपन के विज्ञापन की क्लिप चाहिए, जिसके बारे में सर बात कर रहे थे. इसे मुझे जरूर भेजें” जिस पर पूजा भट्ट ने जवाब दिया, “क्या आप इसे अभी चाहते हैं? मेरा फ़ोन बाथरूम में है, मैं तुरंत भेज देती हूं.” जिसके बाद बेबिका हंसने लगीं. पूजा भट्ट के पास बिग बॉस के घर के अंदर मोबाइल फोन होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्हें और एल्विश यादव को कई बार घर में फोन होने के बारे में बात करते हुए देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें