22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2: बुरे फंसे अभिषेक मल्हान, फॉलोअर्स स्टेटमेंट पर सलमान खान ने लगाई लताड़, बोले-अगर आप शो में…

बिग बॉस ओटीटी 2 के सातवें वीकेंड का वार में बहुत सारा ड्रामा दर्शकों को देखने के लिए मिला. सलमान खान ने अभिषेक मल्हान को जमकर फटकार लगाई. एक्टर ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा, 'अभिषेक तो आप इस शो में फॉलोवर्स लेकर आए हैं?

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों खूब देखा जा रहा है. शो में ढेर सारा ड्रामा, लड़ाई, झगड़ा सबकुछ देखने को मिल रहा है. सातवें वीकेंड का वार में सलमान ने अभिषेक मल्हान की जमकर क्लास लगाई. एक्टर ने फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक की बोलती बन्द कर दी. सलमान ने उनसे कहा, अगर आप शो में नहीं होते तो हमारा क्या होता? हम आपके शुक्र गुजार है कि आप शो में आए हो.

बिग बॉस ओटीटी 2 मे सलमान खान, अभिषेक मल्हान पर भड़के

बिग बॉस ओटीटी 2 के सातवें वीकेंड का वार में बहुत सारा ड्रामा दर्शकों को देखने के लिए मिला. सलमान खान ने अभिषेक मल्हान को जमकर फटकार लगाई. एक्टर ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा, ‘अभिषेक तो आप इस शो में फॉलोवर्स लेकर आए हैं? अपको इस बात की गारंटी हैं कि आपकी वजह से फॉलोवर्स शो देख रहे हैं? अगर आप शो में नहीं होते तो हमारा क्या होता? हम आपके शुक्र गुजार है कि आप शो में आए हो. अभिषेक एक आदमी को फॉलो किया जाता है, आप फॉलोअर्स को फॉलो कर रहे है. जहां कि वो चाहते है कि वो आपको फॉलो करे, पर आप फॉलोअर्स को फॉलो कर रहे है.

तो आपकी पूरी फैमिली के…

सलमान खान ने ये भी कहा कि, तो आपकी पूरी फैमिली के फॉलोअर्स भी बिग बॉस की फैंस फॉलोइंग के मुकाबले में नहीं है. शो के जो फैंस है बिग बॉस के कारण आपको देख रहे हैं. लेकिन सचमुच मैं आपको धन्यवाद देने के लिए यहां आया हूं, वरना मैं आज नहीं आने वाला था. मैं यह मौका कैसे छोड़ सकता हूं अभिषेक, मैं चैनल के साथ मिलकर आपके लिए ताली बजाना चाहता हूं. आपने हमारी आंखें खो दी. दरअसल, एक एपिसोड में अभिषेक मल्हान को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बारे में कमेंट करते देखा गया था. उन्होंने कहा, “मैं इस शो में एक पूरे समुदाय को लेकर आया हूं.” मल्हान ने यह भी कहा कि वह पहले दिन से ही घर का बहुत अच्छे से नेतृत्व कर रहे हैं और अपने पूरे यूट्यूब समुदाय को सलमान-खान द्वारा होस्ट किए गए शो में ले आए हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि अब बिग बॉस को भुगतान करने का समय आ गया है.

Also Read: Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल या अक्षय कुमार, किसे मिली तगड़ी फीस? जानें एडवांस बुकिंग में कौन हुआ आगे

फिनाले वीक में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 2, 17 जून को शुरू हुआ था. पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी, पलक पासवानी, आकांक्षा पुरी, आशिका भाटिया और फलक नाज़ के बाहर होने के बाद, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे, जद हदीद, एल्विश यादव और पूजा भट्ट शो में है. जियो सिनेमा पर शो 24 घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग से साथ प्रसारित होता है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के 7वें हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क खत्म हो गया है. जिया शंकर, जद हदीद, मनीषा रानी और अविनाश सचदेव को एलिमिनेशन के लिए नामांकित किया गया है. दूसरी ओर, पूजा भट्ट, एल्विश यादव, बेबिका धुर्वे और अभिषेक मल्हान सुरक्षित प्रतियोगी हैं, जो सीधे बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले वीक में पहुंचे हैं.

Also Read: इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय को दिया जन्म, शेयर की पहली तसवीर, जानें क्या रखा नाम और उसका यूनिक मतलब

अविनाश के बारे में बेबिका के पापा ने किया ये खुलासा

अविनाश के बारे में, जनार्दन ने उनके अतीत की सटीक भविष्यवाणी की है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उनकी असफल शादी भावनात्मक और शारीरिक मतभेदों के कारण थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अविनाश की पिछली शादी में गर्भपात हुआ था. हालांकि, अविनाश के लिए भविष्य आशाजनक लग रहा है, क्योंकि उन्हें सच्चा प्यार मिलेगा और 40 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे. वह जिस लड़की से शादी करेंगे वह उनसे 9 साल छोटी होगी, जो प्यार और खुशी से भरे एक नए अध्याय का संकेत है.

Also Read: Gadar 2 में सोनाक्षी सिन्हा के भाई को कैसे मिली एंट्री? लव सिन्हा ने बतायी पूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें