13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: मिड एविक्शन में ये कंटेस्टेंट शो से हुई बाहर, लव कटारिया के हाथ में था पूरा खेल

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. शो में अब मिड एविक्शन हुआ है, जिसमें पॉलोमी दास घर से बेघर हो गई. इससे पहले वीकेंड का वार में पायल मलिक एविक्ट हुई थी.

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 इन-दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. रियालिटी शो 21 जून को शुरू हुआ और सिर्फ एक हफ्ते में ही दर्शकों ने कई सारे ड्रामे देखें. अनिल कपूर शो के होस्ट हैं और उनका पहला वीकेंड का वार एपिसोड काफी हिट रहा था. हर किसी को उनकी होस्टिंग और जिस तरह से वह घर के अंदर चीजों को सुलझा रहे थे, वह पसंद आया. घर में इस वक्त कई नए बदलाव हो रहे हैं. अब रियालिटी शो में शॉकिंग एविक्शन हुआ है, जिसमें पॉलोमी दास को न चाहते हुए भी बेघर होना पड़ा. इससे पहले नीरज गोयत और पायल मलिक एविक्ट हो चुके है.

पॉलोमी कैसे हुई घर से बेघर?

दरअसल इस बार बीबी हाउस में नैजी, चंद्रिका दीक्षित उर्फ ​​वड़ा पाव गर्ल, मुनीषा खटवानी, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और पॉलोमी दास को घरवालों ने नॉमिनेट किया था. एलिमिनेशन के दौरान बिग बॉस ने अनाउंस किया 6 में से 4 प्रतियोगी सुरक्षित हैं. वहीं पॉलोमी और मुनीशा डेंजर जोन में है. एक ट्विस्ट में, बिग बॉस ने ‘बाहरवाला’ लव कटारिया से उनमें से एक को डेंजर जोन से बचाने के लिए कहा. उन्होंने मुनीशा को बचाने का फैसला किया जिसके कारण पॉलोमी को एविक्ट होना पड़ा.

Also Read- Bigg Boss OTT 3 में दोनों पत्नियां के साथ अरमान मलिक ने की धांसू एंट्री, जानें इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट करेंगे खूब हंगामा

Also Read- Bigg Boss OTT 3: भूख हड़ताल पर बैठी पायल मलिक, अरमान मलिक ने घरवालों से काम करवाने की ठानी

Also Read- Bigg Boss OTT 3 के कंटेस्टेंट ने राशन के लिए छेड़ी जंग, कहा- आप हमें भूखा नहीं मार सकते…

पॉलोमी के बेघर होने पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

पॉलोमी दास के बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से इतनी जल्दी एविक्ट होने पर फैंस ने अपना गुस्सा दिखाया. उन्होंने कहा कि ”ये एविक्शन फेयर नहीं है.” एक फैन ने कहा, ”पायल और नीरज की जगह मुनीषा और दीपक को शो से बाहर होना चाहिए.” एक ट्वीट में कहा गया, “पॉलोमी बिग बॉस के खिलाफ थीं, यही एकमात्र कारण है कि वह शो से बाहर हुई हैं.”

बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे में

बिग बॉस ओटीटी 3 में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक, सना मकबुल, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना सुल्तान और लवकेश कटारिया जैसे सेलब्स अपना गेम खेल रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था और दिव्या अग्रवाल ने इसे जीता था. वहीं दूसरा सीजन ब्लॉकबस्टर हुआ था, जिसमें एल्विश यादव ने इतिहास रचते हुए जीत हासिल की थी.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: सिद्धार्थ शुक्ला से खुद की तुलना में यह क्या कह गए अरमान मलिक, फैंस हो जाएंगे खुश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें