23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल और नेजी की दोस्ती पर क्यों भड़के अनिल कपूर, इस वजह से उतरा सना का चेहरा

इस वीकेंड का वार में अनिल कपूर ने नेज़ी को सना मकबूल के बारे में बताया, वो सच है जिस से नेज़ी और नावेद थे अंजान.

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर काफी पसंद कर रहे हैं. असल में सुपरस्टार सलमान कहां की कमी महसूस नहीं कर रहे हैं. एक तरफ अनिल कपूर थोड़े एंटरटेनिंग हो जाते हैं, वहीं कभी वो कंटेंस्टेंट के पीछे हाथ धोकर पढ़ जाते हैं, जैसे दबंग खान करते थे. इस ‘वीकेंड का वार’ में अनिल कपूर ने साना मकबुल का चिट्ठा सबके सामने खोल दिया है.

अनिल कपूर ने खोला सना का चिट्ठा

साना मकबुल जो नेज़ी की अच्छी दोस्त होने का ढोंग रच रही है, अनिल कपूर ने उसपर ही उनसे सवाल किया. इस बार वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने सना मकबूल से पूछा कि आपके हिसाब से नैज़ी को घर से बेघर क्यों नहीं होना चाहिए. सना ने उसपर अपनी वही जवाब दिया- वो मेरे दोस्त हैं और मैं सच उनके लिए भावनाएं रखती हूं.

सच जानकर नैज़ी के मुँह पर बज गए बारह

सना के आगे बोलने से पहले कि अनिल कपूर ने टोका और पूछा, क्या आप निश्चित हैं कि वह आपका दोस्त है? अनिल कपूर ने पूछा, ‘जिस नैज़ी को तुम दोस्त मानते हो ना, यह पूरा वीक है आपने बैक बिचिंग की है.’ अनिल कपूर की ये बात सुनकर जहां एक तरफ साना मकबूल के होश उड़ गए, दूसरे तरफ नावेद शेख उर्फ ​​नेजी का चेहरा देखने लायक था. नेजी कुछ समय से सना के पीछे लट्टू होकर घुमते दिख रहे हैं.

इमोशनल कार्ड खेलते हुए नजर आई सना

सना मकबुल का ये सच सामने आते ही अनिल कपूर ने पूछा कि कितने लोगो ने सना के मुँह से ये बात सुनी है? वहाँ बैठे हुए बहुत लोगो ने अपना हाथ उठाया. इस पर सना मकबुल ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए अपना आखे नाम कार्ली और कहा कि अगर अपनी बात कहना गलत है तो माफ कर दीजिए, मैं अभी से नहीं बोलूंगी. तब अनिल कपूर ने नेज़ी को बोला कि साना मकबुल ने आपकी दोस्ती का तमाशा बनाया है. अब सबसे मज़ेदार चीज़ ये होगी कि साना मकबुल अपनी अगली रणनीति क्या रखती है.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: 1-2 बार नहीं 6 बार मौत को करीब से देख चुके हैं दीपक चौरसिया, भयानक किस्सा सुन शॉक्ड हो गए घरवाले

Also Read- Armaan Malik Net Worth: लग्जरी फॉर्महाउस, 10 फ्लैट्स… करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं अरमान मलिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें