14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में फिर होगा धमाल, जानें आप कब और किस प्लेटफॉर्म पर इसे कर सकते हैं एंजॉय

बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर की होस्टिंग और नए प्रतियोगियों की रोमांचक लिस्ट ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. जिसमें चंद्रिका दीक्षित, मिका सिंह और सना मकबूल जैसे प्रतियोगी शामिल हैं .21 जून से जिओसिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम होने वाले इस सीजन में नए ट्विस्ट और टर्न्स की भरमार होगी. जानिए इस सीजन की हर खासियत और प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट.

बिग बॉस ओटीटी 3 अपने लॉन्च की ओर बढ़ रहा है, दर्शक रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने इस बार के सीजन में कई दिलचस्प ट्विस्ट डाले हैं, जो आपको खूब एंटरटेन करेगा. उत्साह को बनाए रखने के लिए, हर दिन नए टीजर्स जारी किए जा रहे हैं. एक नया ट्विस्ट जो आलरेडी साब देख चुके है कि , इस सीजन को  होस्ट के रूप में सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने कदम रखा है.

बिग बॉस ओटीटी 3 : रिलीज़ डेट और प्लेटफ़ॉर्म

अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को होस्ट करेंगे, जिसे जिओ सिनेमा प्रीमियम पर मासिक शुल्क ₹29 में देखा जा सकेगा. शानदार प्रीमियर 21 जून (शुक्रवार) को रात 9 बजे स्ट्रीम होगी, और दर्शकों को इसे जिओ सिनेमा पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेनी होगी.

Bigg Boss Ott 3
Bigg boss ott 3

बिग बॉस ओटीटी 3 : प्रतियोगी सूची

बिग बॉस ओटीटी 3 का पहला पुष्टि किया गया प्रतियोगी का बुधवार को खुलासा हुआ. चंद्रिका दीक्षित, जिसे वड़ा पाव गर्ल के नाम से जाना जाता है, सीजन के लिए पहले प्रतिभागी के रूप में घोषित किया गया. जिओ सिनेमा नए इसकी अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर पर करी, इंस्टाग्राम पर जिओ सिनेमा ने कैप्शन में लिखा, ” बिग बॉस ओटीटी 3 का पहला प्रतियोगी कौन है? इस तीखी मिर्ची का एक स्नीक पीक पाने के लिए जिओ सिनेमा प्रीमियम पर जाएं…”

Also read:- Bigg boss OTT 3: लग्जरी बेडरूम से लेकर ग्रैंड लिविंग हॉल तक, कुछ ऐसा दिखता है बिग बॉस का नया घर

Also read:- anil kapoor ने कहा सलमान खान के साथ तुलना और ट्रॉल्लिंग दोनों के लिए हूं तैयार

 बिग बॉस ओटीटी 3 को एक्सक्लूसिवली जिओ सिनेमा प्रीमियम पर 21 जून को रात 9 बजे स्ट्रीम किया जाएगा. बिग बॉस तक ने बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्फर्म पार्टिसिपेंटस के नाम की एक लिस्ट जारी की है. इस लाइनअप में शामिल हैं:

• सोनम खान

• सना मकबूल

• सना सुल्तान

• चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल)

• चेस्टा भगत और निखिल मेहता (टेम्पटेशन आइलैंड)

• विशाल पांडे (इंफ्लूएंसर)

• पौलमी दास

• गायक मिका सिंह

• साई केतन राव

अनिल कपूर होंगे होस्ट

अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट के रूप मे दिखाई देंगे. , जो इस शो के पिछले सीज़नों में करण जौहर और सलमान खान के बाद आ रहे है. तीसरे सीज़न के बिग बॉस ओटीटी  को होस्ट करने के लिए उत्साहित अनिल कपूर ने एक बयान में कहा, “बिग बॉस ओटीटी और मैं एक सपने की टीम हैं! हम दोनों हृदय में जवान हैं; लोग अक्सर मजाकिया तौर पर कहते हैं कि मैं हर दिन जवान होता जा रहा हूँ, यह फीलिंग  कुछ ऐसी लगती है जैसे कि स्कूल जा रहाँ हू जहां हार रोज कुछ नया और रोमांचक कोशिश करने का होगा.

Also read:- Bigg Boss OTT 3: अमिताभ बच्चन से सलमान खान तक…. अनिल कपूर से पहले ये स्टार्स कर चुके हैं बिग बॉस को होस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें