पोर्न साइट पर वायरल हो गई थी Urfi Javed की तसवीरें, पिता ने घर से निकाल दिया था

Prabhat khabar Digital

logo_app

बिग बॉस ओटीटी के घर में इनदिनों नज़र आ रही उर्फी जावेद का विवादों से पुराना नाता रहा है.

| instagram

logo_app

लखनऊ में कॉलेज के पहले ईयर में उनकी कुछ तस्वीरें को किसी दोस्त ने पोर्न वेबसाइट में पोस्ट कर दिया था.

| instagram

logo_app

इस घटना के बाद उनके पिता ने बिना उनका पक्ष जाने बिना उन्हें बहुत मारा था. उन्हें घर से निकाल दिया था.

| instagram

उर्फी लखनऊ से दिल्ली आ गयी. उन्हें कुछ दिन पार्क में रहने पड़े थे क्योंकि उनके पास दिल्ली में कोई ठिकाना नहीं था.

| instagram

कुछ दिनों की मेहनत के बाद उन्हें कॉल सेंटर में नौकरी मिल गयी.

| instagram

उर्फी के पिता ने आगे चलकर दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद उर्फी पर उनकी माँ और बहनों की जिम्मेदारी आ गयी.

| instagram

उर्फी जावेद हमेशा से एक्ट्रेस से बनना चाहती थी लेकिन मुम्बई वे एक जॉब इंटरव्यू के लिए आयी थी वो नौकरी मिली नहीं.

| instagram

उर्फी ने एक्टिंग में किस्मत आजमाने का सोचा और दो तीन महीने ऑडिशन देने के बाद उन्हें सीरियल टेढ़ी मेढ़ी फैमिली में एक रोल मिल गया जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

| instagram