12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT फेम मुस्कान जट्टाना ‘एमटीवी रोडीज’ में आयेंगी नजर, बताया कैसा था शूट का एक्सपीरियंस

सामाजिक कार्यकर्ता और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसर मुस्कान जट्टाना या मूस जटाना जल्द ही रियलिटी एडवेंचर शो एमटीवी रोडीज के सीजन 18 में नजर आने के लिए तैयार हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसर मुस्कान जट्टाना या मूस जटाना जल्द ही रियलिटी एडवेंचर शो एमटीवी रोडीज के सीजन 18 में नजर आने के लिए तैयार हैं. इससे पहले वह एक और रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. हालांकि उनका सफर जल्दी खत्म हो गया था. शो का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए उन्होंने जूम टीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “रोडीज में हिस्सा लेना वाकई काफी कठिन निर्णय था क्योंकि यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर था और ओटीटी के बाद मुझे यकीन नहीं था कि रियलिटी शो मेरे लिए थे.”

मुस्कान सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर होने के लिए जाना जाता है. उन्होंने शो की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात की क्योंकि इसने उन्हें रोमांचकारी कार्यों के एक सेट के साथ खुद को चुनौती देने का मौका दिया. उन्होंने कहा, “शो के लिए शूटिंग करना उतना ही मजेदार था जितना कि अद्भुत स्थानों के साथ चुनौतीपूर्ण था. को-कंटेस्टेंट असल चुनौती थी. एक शूट पर इस तरह के मजबूत व्यक्तित्व निश्चित रूप से एक सीखने का काम था!”

उन्होंने कहा, “सोनू सर (सोनू सूद) के साथ काम करना एक ऐसा अनुभव था जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी और शो के लाइव होने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.” रोडीज़ का नया सीज़न दक्षिण अफ्रीका में होगा, जिसमें सोनू सूद शो के होस्ट के रूप में काम करेंगे, जब उन्होंने शो के लंबे समय तक होस्ट, अभिनेता-वीजे रणविजय सिंह की जगह ली है.

Also Read: KGF Chapter 2 Trailer: केजीएफ 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज, सुपरस्टार यश के एक्शन सीन ने जीत लिया दिल

बता दें कि, मुस्कान जटाना सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 176k यूजर्स फॉलो करते है. हालांकि उनकी बिग बॉस में इंट्री करने के बाद से ही फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है. मुस्कान जटाना उन्हें Moose Jattana नाम से जाना जाता है और उनका जन्म पंजाब के मोहाली में हुआ है. मुस्कान ने ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई की है और अभी वो दिल्ली में रहती है. मुस्‍कान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉग भी लिखती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तसवीरें मौजूद है. अब मुस्‍कान करण जौहर के शो में क्या जलवा दिखाती है, ये तो आगे वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें