Loading election data...

Bigg Boss 15:सलमान के शो में Pratik Sehajpal की इंट्री, पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट,बिग बॉस के घर में मचाएंगे धमाल

प्रतीक सहजपाल सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में इंट्री करने वाले हैं. प्रतीक बिग बॉस के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट बन चुके है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 7:17 AM

Pratik Sehajpal Bigg Boss 15: करण जौहर द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस ओटीटी के विनर का नाम जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. शो में टॉप 5 फाइनल‍िस्‍ट शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट का नाम शामिल हैं. हालांकि फिनाले के रेस से प्रतीक बाहर हो गए है और उनकी इंट्री सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में हो गई है.

जी हां, प्रतीक सहजपाल सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के लिए कन्फर्म हो गए है. दरअसल, वूट ने एक प्रोमो वीडिया जारी किया है, जिसमें करण जौहर सारे फाइनल‍िस्‍ट से कहते है कि, इस ब्रीफ केस के अंदर एक ऐसी अनोखी रकम है जिसे पाने के लिए आपको यहां भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. जिस किसी ने ये ब्रीफ केस उठा लिया वो आज इस सीजन की विजेता की रेस से बाहर हो जाएगा और वो सीधे लेगा सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री.

ब्रीफ केस प्रतीक सहजपाल उठा लेते है और सीधे बिग बॉस 15 में इंट्री ले लेते है. हालांकि वो बिग बॉस ओटीटी के विनर रेस से बाहर हो जाते है. बता दें कि सलमान खान का शो 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो में इस बार कई चर्चित चेहरे देखने को मिलने वाले है. कई पॉपुलर टीवी स्टार्स के नाम सामने आए है, जिसमें रीम शेख, टीना दत्ता, सिंबा नागपाल, शिंवागी जोशी, मोहसिन खान, मानव गोहिल, करण कुंद्रा शामिल है.

वहीं, प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट बन चुके है और अब देखना है कि सलमान खान के शो में वो क्या हंगामा मचाने वाले है. बता दें कि प्रतीक ‘लव स्कूल 3’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस’ जैसे रिएलिटी शो में नजर आ चुके है. इसके अलावा एक्टर ने वेब सीरीज बेबाक में काम किया है.

Also Read: Rubina Dilaik के इस सुपरहिट शो की जगह लेगा सलमान खान का बिग बॉस 15! इस दिन टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

अब बिग बॉस ओटीटी में सिर्फ शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट, और राकेश बापट बच गए हैं. इसमें कौन विनर होगा, इसका खुलासा कुछ देर बाद हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में जीतने वाले को ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये मिलने वाले है.

Next Article

Exit mobile version