24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT होने वाला है बहुत बोल्ड और विवादित… और भी बहुत कुछ होगा सलमान के शो से अलग

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)आगामी 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर प्रसारित होने जा रहा है. 8 अगस्त से 18 सितंबर तक चलने वाले इस ओटीटी बिग बॉस में होस्ट के तौर निर्माता निर्देशक करण जौहर नज़र आएंगे.

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) आगामी 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर प्रसारित होने जा रहा है. 8 अगस्त से 18 सितंबर तक चलने वाले इस ओटीटी बिग बॉस में होस्ट के तौर निर्माता निर्देशक करण जौहर नज़र आएंगे. इस बिग बॉस का टैगलाइन ओवर द टॉप है मतलब साफ है कि ओटीटी बिग बॉस में बहुत कुछ ओवर द टॉप होने वाला है. जो सलमान खान के बिग बॉस से काफी अलग होने वाला है. आइए जानते हैं ओटीटी बिग बॉस की खास बातों को…

बेहद बोल्ड होगा ओटीटी बिग बॉस

छोटे पर्दे वाले बिग बॉस में गाली गलौज, प्रतियोगियों को एक ही बेड शेयर करने से लेकर आपस में किस करते हुए दृश्य लगभग हर सीजन में देखने को मिलता ही है. जिसको लेकर शो पर कई बार अश्लीलता फैलाने का आरोप तक लग चुका है लेकिन ओटीटी बिग बॉस बोल्ड होने के मामले में छोटे परदे वाले बिग बॉस से ओवर द टॉप होने वाला है. टीवी के मुकाबले ओटीटी की गाइडलाइन्स भी अलग होती है तो उसका फायदा भी ये ओटीटी सीजन जमकर उठाने वाला है.

बिग बॉस के पुराने प्रतियोगी विवेक मिश्रा ने इस बात का हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें ओटीटी बिग बॉस का आफर आया था. मेकर्स चाहते थे कि वे शो में न्यूड होकर योगा करें हालांकि उन्होंने शो को मना कर दिया. विवेक मिश्रा के इस बयान से ये साफ हो जाता है कि ओटीटी बिग बॉस कितना बोल्ड और विवादास्पद होने वाला है.

24×7 रहेगा लाइव

सलमान खान के बिग बॉस का प्रसारण एक घंटे का होता है. अक्सर प्रतियोगियों की शिकायत होती है. उनके अहम दृश्य एडिटिंग टेबल पर कट गए जो उनकी इमेज को शो में अलग बना सकते थे लेकिन ओटीटी बिग बॉस में प्रतियोगी इस तरह की शिकायत नहीं कर सकते हैं क्योंकि ओटीटी बिग बॉस 24 घंटे वूट पर प्रसारित होगा. वो भी लगातार सातों दिन.

ओटीटी बिग बॉस विनर को मिलेगी बिग बॉस में एंट्री?

छह हफ्तों तक चलने वाले इस ओटीटी बिग बॉस का जो विनर होगा. उसकी सलमान खान के बिग बॉस में एंट्री होगी. ओटीटी बिग बॉस में भी 15 से 16 प्रतियोगियों के होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे ओटीटी बिग बॉस छह हफ्तों में 15 प्रतियोगियों के बीच अपना विनर चुना पाता है. गौरतलब है कि ओटीटी बिग बॉस का सेट भी फिल्मसिटी में ही बनाया गया है. जहां पर पिछले कुछ सीजन से सलमान खान वाले बिग बॉस का भी सेट बनता आ रहा है.

स्टे कनेक्टेड होगा शो का थीम

शो से जुड़े लोगों की मानें तो शो का थीम स्टे कनेक्टेड रहने वाला है.16 प्रतियोगियों को दो लोगों के ग्रुप में बांट दिया जाएगा. दो लोगों को एक ही माना जाएगा. हर टास्क ये दोनों लोग मिलकर करेंगे और शो से एक नहीं बल्कि दो इविक्शन की बात भी सामने आ रही है.

Also Read: Surbhi Chandna ने समंदर किनारे कराया ग्लैमरस फोटोशूट, खूबसूरती देख दिल हार बैठे फैंस

आम आदमी के हाथ में होगा खास पावर

बिग बॉस में हमेशा ही जनता वोटिंग के द्वारा ही प्रतियोगियों को विनर और शो में उनके सफर को खत्म किया जाता रहा है लेकिन ओटीटी बिग बॉस में आम आदमियों की भागीदारी शो में बहुत खास होने वाली है. आम आदमियों के हाथ में खास पावर होगा. प्रतियोगियों को टास्क देने से लेकर उनको शो से निकालने तक का अधिकार आम लोगों के पास होगा.

ये है प्रतियोगी के कन्फर्म नाम

ओटीटी बिग बॉस की बात करें तो जिन प्रतियोगियों के नाम अभी तक तय हो गए हैं. उनमें नेहा भसीन, करण नाथ, प्रतीक सेहजपाल, नेहा मारदा, सुपर डांसर सीजन 3 के विजेता निशांत, रिद्धिमा पंडित और दिव्या अग्रवाल के नाम तय माने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें