16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Millind Gaba 16 अप्रैल को गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधेंगे? जानें कौन है उनकी दुल्हनिया

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल एक-दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे हैं. अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मिलिंद 16 अप्रैल को प्रिया संग सात फेरे लेने वाले है.

Millind Gaba wedding: ‘नजर लग जाएगी’, ‘मैं तेरी हो गई’, ‘दिल्ली शहर’ जैसे सॉन्ग गाकर पॉपुलर हुए पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल (Priya Beniwal) के साथ शादी करने जा रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद 16 अप्रैल को प्रिया संग सात फेरे लेने वाले है. शादी की रस्में 11 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि इस बारे में अभी तक सिंगर की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है.

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल एक-दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे हैं. अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलिंद और प्रिया की शादी समारोह 11 अप्रैल से सगन समारोह के साथ शुरू होगी. 13 अप्रैल को कॉकटेल पार्टी, 15 अप्रैल को मेहंदी की रस्म प्रिया के घर पर होगी.

पंजाबी रीति-रिवाज से होगी शादी

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ होगी. हालांकि कपल जट रीति-रिवाजों को भी फॉलो करेंगे. दोनों शादी दिल्ली एनसीआर में करेंगे. एक सूत्र ने मुताबिक, ‘उन्होंने कई वेन्यू बुक किए है, तो, हर सेरेमनी एक अलग जगह पर होगी. सभी सेरेमनी मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में होंगे.

हनी सिंह होगें गेस्ट

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी में हनी सिंह सहित कपल के अन्य कई दोस्त शामिल होने वाले है. बता दें कि दोनों पिछले साल नवंबर में ही शादी करने वाले थे. लेकिन मिलिंद के बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने की वजह से कपल ने शादी की तारीफ आगे बढ़ा दी थी. करण जौहर के इस शो में मिलिंद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.

कौन है प्रिया बेनीवाल?

प्रिया बेनीवाल एक फैशन ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 162k फॉलोअर्स है. प्रिया, मिलिंद गाबा के साथ अक्सर तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है. प्रिया काफी खूबसूरत है और उन्होंने अपनी कई बेहतरीन फोटोज फैंस के साथ शेयर किया है. प्रिया इंटरनेट सेंसेशन हर्ष बेनीवाल की बहन है.

Also Read: Lock Upp का पहला एविक्शन, ये कंटेस्टेंट हुआ कंगना रनौत के शो से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें