Bigg Boss OTT 3: अमिताभ बच्चन से सलमान खान तक…. अनिल कपूर से पहले ये स्टार्स कर चुके हैं बिग बॉस को होस्ट

बिग बॉस ओटीटी 3 की मेजबानी करने से पहले, जानिए किन-किन मशहूर हस्तियों ने किया है इस शो को होस्ट. अनिल कपूर के साथ शो में क्या नया होगा, इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

By Sahil Sharma | June 21, 2024 9:00 AM

भारत का सबसे बडा कंट्रोवर्शियल शो जो पिछले 18 साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. ओटीटी के रास्ते आपकी स्क्रीन पर जलद नजर आने वाला है. अब तक शो के 17  सीजन आ चुके है. इस शो के कैर्ज को देखते हुए साल 2021 में इसका पहला ओटीटी वर्जन लाया गया जिसको लोगों का बेहद प्यार मिला. अगर शो के होस्ट की बात करें तो लंबे समय से भाईजान सलमान खान शो को होस्ट कर रहे है. आइये जानते हैं भाईजान से सलमान खान से पहले बॉलीवुड के कौन से स्टार्स इस रियालिटी शो को होस्ट कर चुके हैं.

अरशद वारसी ने 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुए बिग बॉस के का पहला सीजन होस्ट किया था. बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने सीजन 1 का ख़िताब अपने नाम किया था.

Bigg boss ott 3: अमिताभ बच्चन से सलमान खान तक…. अनिल कपूर से पहले ये स्टार्स कर चुके हैं बिग बॉस को होस्ट 3

शिल्पा शेट्टी ने 2008 में दूसरे सीजन की मेजबानी की. शिल्पा ने 2007 में सेलिब्रिटी बिग ब्रदर जीतने के बाद इस शो की को होस्ट किया था.  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 2009 में तीसरे सीजन को होस्ट किया था विन्दु दारा सिंह ने सीजन 3 का टाइटल अपने नाम किया था.

Also read:- Bigg Boss OTT 3 होस्ट अनिल कपूर ने नो एंट्री 2 और वेलकम 3 से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काम एकदम से….

Also read:- Bigg Boss OTT 3: इंतजार खत्म… इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस का नया गेम, कंटेस्टेंट की लड़ाई आपको करेगी एंटरटेन

सलमान खान ने चौथे सीजन को होस्ट किया था इस सीजन से जुड़ा सलमान खान और बिग बॉस का का रिश्ता 13 साल पुराना है पांचवें सीजन की शुरुआत सलमान और संजय दत्त ने मिलकर की थी. हालांकि, शुरुआत के बाद संजय ने फिल्म की प्रतिबद्धताओं के कारण शो छोड़ दिया था. फराह खान ने बिग बॉस हल्ला बोल शो को होस्ट किया था का ही हिस्सा था उस समय सलमान खान फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए वे इसे होस्ट नहीं कर सके थे.

Bigg boss ott 3

करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को होस्ट किया था. यह 2021 में वूट पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ था. सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट किया जो जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हुआ था.

और अब बॉलीवुड के नायक यानी मिस्टर इंडिया अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को होस्ट करने जा रहे है, जो 21 जून को प्रसारित होगा. प्रशंसक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह शो में क्या नया लेकर आएंगे.

Also read:- Bigg Boss OTT 3 Contestants List: इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 3, सलमान खान के शो में ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल

Next Article

Exit mobile version