11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT Show: करण जौहर के शो का पहला एपिसोड कब और कहां देखें, पढ़ें डिटेल्स

Bigg Boss OTT Premiere: टीवी का विवादित शो बिग बॉस का आने वाला सीजन (बिग बॉस 15) वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शो 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम होगा. यानी शो को शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. शो के कंटेस्टेंट्स के अलावा बिग बॉस का घर भी लोगों का ध्यान खींचता है.

Bigg Boss OTT Premiere: टीवी का विवादित शो बिग बॉस का आने वाला सीजन (बिग बॉस 15) वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शो 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम होगा. यानी शो को शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. शो के कंटेस्टेंट्स के अलावा बिग बॉस का घर भी लोगों का ध्यान खींचता है. हर बार इस बात की चर्चा होती है कि बिग बॉस का घर कैसा है. इस बार बिग बॉस ओटीटी के घर में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. बिग बॉस के घर का इंटीरियर, किचन, बेडरूम से लेकर लिविंग रूम अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं.

बेड शेयरिंग की किच किच खत्म, लेकिन…

बिग बॉस में हर बार बेड शेयरिंग को लेकर हंगामा देखने को मिलता है. कई बार एक मेल और फीमेल कंटेस्टेंट एक बेड शेयर करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होनेवाला है, मगर उसमें भी ट्विस्ट है. यह कुछ हॉस्टल जैसा होगा, जब आप अपने रूममेट के साथ रूम शेयर करते हैं. एक ऊपर और एक नीचे के बिस्तर में सोता है. कंटेस्टेंट्स को अपने हॉस्टल के दिन याद आनेवाले हैं.

कहां और कैसे देख पायेंगे शो

बिग बॉस ओटीटी सिर्फ वूट सेलेक्ट पर 6 हफ्ते यानी सितंबर के मध्य तक स्ट्रीम होगा. वूट सेलेक्ट पर देखने के लिए लोगों को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, नहीं तो वे शो का मजा नहीं ले पाएंगे. दर्शक अपनी सुविधानुसार अपने फोन पर वूट ऐप या डेस्कटॉप– voot.com के माध्यम से शो देख सकते हैं. आप 24 घंटे इसका मजा ले सकते हैं.

शानदार होगा इंटीरियर

चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घर की पहली झलक देखने को मिल रही है. जिससे पता चलता है कि इस बार बिग बॉस हाउस काफी हटकर नजर आनेवाला है. घर को बहुत सारे प्रिंट्स और रिबन से सजाया गया है. इस बार घर को कंटेम्पररी लुक दिया गया है.

ओमंग कुमार ने किया है डिजायन

ओटीटी हाउस को बोहेमियन, जिप्सी और कार्निवल लुक के रूप में चुना है. इससे कंटेस्टेंट पहले छह हफ्तों तक किसी कार्निवाल से कम नहीं महसूस करेंगे. घर का डिजाइन मशहूर निर्देशक ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने किया है. इस घर को डिजाइन करने के साथ-साथ उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि घर को आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है.

ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं शामिल

शो में नेहा भसीन, रिद्धिमा पंडित, जिशान पंडित, दिव्या अग्रवाल, करण नाथ, भोजपुरी अक्षरा सिंह, प्रतीक सहजपाल, मिलिंद गाभा, राकेश बापट, निशांत भट्ट और मुस्कान जताना नजर आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें