23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: लड़ाई में रणवीर ने बोला सना को ‘गटरछाप’, इस हफ्ते ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

'बिग बॉस ओटीटी 3' के परसो एपिसोड में दिखा कि अरमान मलिक घर के पहले 'हेड ऑफ द हाउस' बन गए हैं. कल के एपिसोड में 'पॉवर ऑफ वीटो' पर हुआ था टास्क.

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में दिन-प्रतिदिन घर में बढ़ती हुई हलचल देखने को मिल रही है. प्रत्येक एपिसोड में कोई न कोई नया ड्रामा हो रहा है. पिछले एपिसोड में अरमान मलिक को घर के पहले ‘हेड ऑफ द हाउस’ घोषित किया गया था. अरमान कल के एपिसोड में घर के ड्यूटी देते हुए नजर आए. बिग बॉस ने उनके काम पर कैसा प्रतिक्रिया दिया, यह भी दिखाया गया. इसके साथ ही घर में आपसी रिश्तों में फेरबदल भी देखने को मिला.

‘पॉवर ऑफ वीटो’ था नया टास्क

बिग बॉस हाउस में कल एक और असाइनमेंट हुई. शिवानी, रणवीर, नेज़ी और साई केतन को बिग बॉस ने फूल देने का फैसला किया. इसके बाद गार्डन एरिया में टास्क करना था. चारो को अपना फूल इकट्ठा करके बचाना था. फूल डालते समय बाकी घरवालों को इनकी फूल निकालना थी. इस कार्य को जीतने वाले को ‘पॉवर ऑफ वीटो’ देने का हक़ मिल गया.

क्यों बोला रणवीर ने सना को ‘गटरछाप’?

टास्क के दौरान सबसे पहले विशाल और साईं केतन के बीच में बेहस हुई. रणवीर ने शुरुआत में बहुत सारे फॉलोअर्स कलेक्ट कर लिए थे. फ़िर सना मकबूल और रणवीर के बीच बहुत बहुत कहासुनी हुई. सना ने उनको बोला कि आप अपनी ‘मेंडक वाली’ आखे नीचे करिए, जवाब में रणवीर ने सना को ‘गटरछाप’ बोल दिया. इस टास्क को दीपक जी के निगरानी में किया जा रहा था. ‘वीटो की शक्ति’ का टास्क रणवीर ने सबसे ज्यादा फूल बटोरकर जीता.

ये कंटेस्टेंट नॉमिनेट है

रणवीर ने सोचा था कि इस पावर से वो किसी प्रतियोगी को नामांकन से बचा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस टास्क के बाद सबको पता चला कि एक और घरवालो को नॉमिनेट करना है. रणवीर ने दीपक जी को उनके मेडिकल कारणों के लिए नामांकित किया. तो अभी फ़िलहाल सना मकबुल, सना सुल्तान, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक और अदनान शेख इस वीक नॉमिनेट हुए हैं. देखते हैं आखिर इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होगा.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: घर के नए कैप्टन बने अरमान मलिक, टास्क के दौरान लवकेश संग हुई बहस

Also Read- Bigg Boss OTT 3: रणवीर ने बताई नैजी को तलाक के कारण, बोले- कभी-कभी आदमी नही झेल पाता…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें