हर कोई जानना चाहता है कि बिग बॉस में ये जो हर बार आवाज आती है, कि बिग बॉस चाहते हैं…आप अपना माइक पहन लें. ये आखिरकार बोलता कौन है, तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि विजय विक्रम सिंह है.
बिग बॉस के नैरेटर विजय विक्रम सिंह आज जितने फेमस हैं. इससे पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय एक वक्त था जब शराब के आदी थे और गंभीर रूप से बीमार थे.
कानपुर के रहने वाले विजय का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और उनका बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनने का सपना था. जब विजय पहली बार एसएसबी में उपस्थित हुए तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. इस बात ने उन्हें तोड़ दिया और इस वजह से, उन्होंने 18 साल की उम्र में शराब पीना शुरू कर दिया. अगले 4 वर्षों में वे 7 बार असफल हुए और सेना की नौकरी नहीं पा सकें.
हर रिजेक्शन ने उन्हें शराब के करीब ला दिया. इसी बीच वह कॉलेज गये और नौकरी भी करने लगे, लेकिन तब तक उनकी शराब की लत एक गंभीर समस्या बन चुकी थी. 24 साल की उम्र में वह अपनी दिन की शुरुआत शराब से ही करते थे. 7 साल के अंदर ही उनका शरीर बर्बाद हो गया, 2005 में उन्हें पेट की गंभीर बीमारी हो गई. डॉक्टर ने कहा कि उनके बचने की संभावना सिर्फ 15 फीसदी है. उन्हें निमोनिया का अटैक भी आया था, सौभाग्य से उनकी जान बच गई.
बाद में विजय को सरकारी नौकरी मिल गई, लेकिन जब वे मुंबई आए तो वो वॉइस ओवर आर्टिस्ट बन गए. 2009 में विजय ने बड़ा रिस्क लिया और सरकारी नौकरी छोड़ दी. वह फैमिली मैन 1 और 2, स्पेशल ऑप्स, 777 चार्ली में भी दिखाई दिए. अभी वह बिग बॉस के आवाज बने हुए हैं.