17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: व्लॉगिंग टास्क के दौरान हुई लवकेश-अदनान के बीच भयंकर लड़ाई, घरवालों ने ऐसे संभाला

'Bigg Boss OTT' के 3 प्रतियोगी लवकेश कटारिया और अदनान शेख में तीखी बहस हो जाती है. दूसरे घरवाले उन्हें लड़ाई से रोकने की कोशिश करते हैं.

रियलिटी शो के कोई भी में घरवालों के बीच झगड़े बिना पूरे नहीं होते. हर दिन कोई न कोई अपने साथी के साथ तीखी बहस में पड़ता है. इस बार, लवकेश कटारिया और वाइल्डकार्ड अदनान शेख के बीच एक भयानक झगड़ा हो गया. कटारिया को एक व्लॉग बनाते हुए देखा गया, जिस दौरान अदनान ने उस पर टिप्पणी की जिससे एक भयानक लड़ाई का रूप ले लिया. दूसरे घरवाले उन दोनों को रोकने के लिए बीच में आ गए.

दोनों के बीच हुई लड़ी

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है सबसे तड़कती-भड़कती रियलिटी शो बिग बॉस के ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. वीडियो में दिखाया गया कि लवकेश कटारिया एक व्लॉग बना रहे हैं. वीडियो में, कटारिया को देखा जा रहा है जब वे अन्य घरवालों को बुलाते हैं ताकि वे वाइल्डकार्ड अदनान शेख के असली चेहरे को देख सकें. लवकेश के इस बोलने के तरीके से अदनान को गुस्सा आया. अदनान फिर व्लॉग में आए और कहा कि कटारिया का वीडियो तभी व्यूज मिलेंगे जब, अदनान उनके व्लॉग्स में दिखेंगे. इसके अलावा, वाइल्डकार्ड ने कटारिया की आवाज़ पर मजाक किया और उसे कहा कि लवकेश एक मैच्योर आदमी की तरह बात करे. इससे दोनों के बीच एक तीखी बहस शुरू हुई. जब अदनान ने कटारिया को धक्का दिया, तब दूसरे कंटेस्टेंट उन दोनों के बीच में आ गए और मामले को शांत करने की कोशिश की.

बिग बॉस हाउस के बारे में

यूट्यूबर अरमान मलिक घर के नए कैप्टन बने हैं. लवकेश कटारिया ने अरमान की वफादारी पर एक टिप्पणी की थी जब उन्होंने साना सुल्तान को भी नॉमिनेट किया, जो यूट्यूबर के ग्रुप का हिस्सा है. पिछले हफ्ते, वडा पाव गर्ल, चंद्रिका दीक्षित शो से बाहर हो गईं और अदनान शेख वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में प्रवेश कर चुके हैं. पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने अदनान को दंड के रूप में अपनी तरफ से नॉमिनेट किया था. अदनान ने इस हरकत के लिए बिग बॉस से, माफ़ी भी मांगी थी.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Bigg Boss OTT 3: लड़ाई में रणवीर ने बोला सना को ‘गटरछाप’, इस हफ्ते ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

Also Read- Bigg Boss OTT 3: घर के नए कैप्टन बने अरमान मलिक, टास्क के दौरान लवकेश संग हुई बहस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें