Bollywood: बिहार के वो फिल्मी सितारे जिन्होंने राजनीति में भी जमाया अपना सिक्का, देखें LIST

Bollywood: राजनीति में कई अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग भी अपनी किस्तम आज़माने आते रहे हैं और फिल्मी सितारे इस काम में सबसे अव्वल रहे हैं. बिहार की राजनीति में भी कई ऐसे चेहरे हैं. जिन्होंने पहले फिल्मों में काम किया और फिर जनता की अदालत में जाने के लिए राजनीति में कूद गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 6:24 PM
an image

Bollywood: पटना: राजनीति में कई अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग भी अपनी किस्तम आज़माने आते रहे हैं और फिल्मी सितारे इस काम में सबसे अव्वल रहे हैं. बिहार की राजनीति में भी कई ऐसे चेहरे हैं. जिन्होंने पहले फिल्मों में काम किया और फिर जनता की अदालत में जाने के लिए राजनीति में कूद गए.

राजनीति के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से देश के लोगों का दिल जीत चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा जितने बड़े अदाकार हैं. उतने ही बड़े राजनीतिकार भी माने जाते हैं. वो पटना साहिब से दो बार सांसद रह चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा 2019 से पहले बीजेपी का मश्हूर चेहरा रहे हैं, जो कई राजनितिक रैलियों में स्टार प्रचारक हुआ करते थे. बिहार की राजनीति हो या बॉलीवु़ड में वर्चस्व, दोनों जगह शत्रुघ्न सिन्हा बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं.

भोजपुरी सिनेमा में टॉप रवि किशन

रवि किशन भोजपुरी सिनेमा में टॉप के एक्टर माने जाते रहे हैं. राजनीति में आने से पहले भोजपूरी सिनेमा में उनके टक्कर का शायद ही कोई चेहरा रहा हो. वो कई कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. रवि किशन ने पहले कांग्रेस के साथ 2014 में और 2017 में बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाया. 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने गोरखपुर से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

आजमगढ़ से सांसद है निरहुआ

निरहुआ भोजपुरी सिनेमा में काफी मश्हूर अदाकार और सिंगर हैं, इन्होंने अपने काम से रिजनल सिनेमा में आला मुकाम हासिल किया है. निरहुआ को रिजनल अदाकारों में एक शालीन और सभ्य अदाकार समझा जाता रहा है. निरहुआ ने 2019 में बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि उनके सामने यूपी के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक अखिलेश यादव थे. इसलिए निरहुआ को उस समय हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन निरहुआ ने राजनीतिक पारी को बढ़ाने में हार नहीं मानी. फिलहाल निरहुआ आजमगढ़ से सांसद है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के लंबे समय तक बड़े अदाकार और सिंगर माने जाते रहे हैं. हालांकि अब वो उससे कहीं बड़े राजनीतिज्ञ माने जाते हैं. उनकी सिंगिग और एक्टिंग का फेम भोजपुर इलाके से निकलकर देश के कई हिस्सों तक पहुंचा चाहे वो यूपी हो, या फिर पंजाब से लेकर दिल्ली हो. वर्तमान में मनोज तिवारी उत्तर-पूर्व दिल्‍ली से सांसद हैं.

चिराग पासवान भी बॉलीवुड में आ चुके हैं नजर

लोजपा(R) के प्रमुख चिराग पासवान बॉलीवुड में अपने लुक और काम को लेकर काफी लोकप्रिय रहे हैं. हालांकि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बिहार की राजनीति में अपने वक्त के सबसे कद्दावर नेता रहे. लेकिन चिराग ने शुरूआत में बॉलीवुड को ही अपने करियर के रूप में चुना. रामविलास पासवालन की मौत के बाद चिराग अपने कद का इस्तेमाल करते हुए बिहार की राजनीति में एक परिवक्व चेहरा हैं. चिराग पासवान अभी जमुई के सांसद हैं.

Exit mobile version