Bihar-UP Movies: मिर्जापुर से महारानी तक, बिहार-यूपी के भौकाल को दिखाती है ये वेब सीरीज
Bihar UP Movies: अगर आप भी यूपी या बिहार के रहने वाले हैं, वहां के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ वेब सीरीज के नाम बताएंगे, जो देसी स्टाइल वाली एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी.
Bihar UP Movies: अगर आप अपने बोरिंग जिंदगी से थक चुके हैं और ओटीटी पर कुछ बेहद ही मजेदार क्राइम थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो आपके लिए ये 8 वेब सीरीज है, जो मुख्य तौर से यूपी और बिहार की दबंगई पर आधारित हैं. इनकी कहानियां ऐसी है, जो आपको चौंका कर रख देगी. इसमें सबसे 2020 में आई रक्तांचाल एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के दो माफियाओं के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. जतिन वागले की निर्देशित भौकाल एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी आराम की जिंदगी को छोड़कर एक पुलिस अधिकारी बन जाता है. खाकी द बिहार चैप्टर एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो बिहार के एक जिले के नामी क्रिमिनल को पकड़ने के मिशन में लगे होते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. सत्यांशु सिंह और राजीव बरनवाल की निर्देशित जहानाबाद बिहार के एक छोटे से शहर की है जहां एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की बहुत बड़ी कीमत भुगतनी पड़ती है. साल 2018 में आई सीरीज मिर्जापुर एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर है.