Loading election data...

EXCLUSIVE : सलमान खान को चौबीस घंटे देख सकती हूं, Bigg Boss प्रतियोगी और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने किया खुलासा

Sonali Phogat interview : बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बिग बॉस 14 (Bigg Boss14) में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर अपनी नज़र आनेवाली हैं. उनका कहना है कि वह बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट के साथ पॉजिटिविटी लेकर आएंगी. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

By कोरी | December 22, 2020 3:24 PM

Sonali Phogat interview : बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बिग बॉस 14 (Bigg Boss14) में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर अपनी नज़र आनेवाली हैं. उनका कहना है कि वह बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट के साथ पॉजिटिविटी लेकर आएंगी. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

बिग बॉस का ऑफर कितना खास मानती हैं?

मैं राजनेता के साथ साथ एक कलाकार भी हूं. मैं बिग बॉस को शुरुआत से फॉलो कर रही हूं. इसमें सलमान जी का होना मुझे सबसे ज़्यादा अच्छा लगता है इसलिए मैं रोजाना इसे देखती थी. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस शो के लिए बुलाया गया है . यह देश का नंबर वन शो है.

आपका थप्पड़ वाला कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो क्या बिग बॉस में आपकी एंट्री की वजह बना है?

मैं उसे कॉन्ट्रोवर्सी नहीं बल्कि गलत के खिलाफ आवाज़ उठाना कहूंगी. मैं बहुत शांत स्वभाव की महिला हूं लेकिन जब महिलाओं के सम्मान पर बात आती है तो मैं चुप नहीं रहती हूं.

क्या आपको लगता है कि आप राजनीति से हैं तो उस घर में बने रहना आपके लिए आसान होगा?

(हंसते हुए) मैंने अब तक जो भी एपिसोड्स देखें हैं मुझे लगता है कि राजनेता इतनी राजनीति नहीं करते हैं जितना बिग बॉस के प्रतियोगी करते हैं. हां राजनीति के साथ साथ वो एंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं.

बिग बॉस का यह सीजन उतना लोकप्रिय नहीं हो पाया है क्या आपको लगता है कि आपकी मौजूदगी वो एक्स फैक्टर शो से जोड़ पाएगा?

हां बिल्कुल क्योंकि घर में मौजूद सभी लोग एंटरटेनमेंट क्षेत्र से ही हैं. मेरा ताल्लुक एक्टिंग के साथ साथ समाजसेवा और राजनीति से आता है तो निश्तितौर पर बिग बॉस के घर में आपको नयी चीज़ें देखने को मिलेंगी.

बीजेपी के कई नेता समय समय पर बिग बॉस शो को वल्गर करार देकर बन्द करने की मांग करते आए हैं?

जो लोगों के एंटरटेनमेंट का जरिया है. वो रियलिटी शो हो फिल्में हो या सीरियल. बिग बॉस हमारे देश का नंबर वन रियलिटी शो है. मुझे इसमें कुछ भी वल्गर नहीं लगता है. हां कभी कभी कुछ प्रतियोगी थोड़ी सीमा लांघ जाते हैं. गाली गलौच कर देते हैं. मैं हमेशा से गाली गलौच के खिलाफ हूं. महिलाओं के मान सम्मान पर जब कोई बात आती है. मैंने स्टैंड लिया है. मेरा कई सालों का इसमें संघर्ष है. जो दिखता भी है. गलत शब्द का इस्तेमाल मुझे पसंद नहीं है. गेम खेलने के बहुत सारे तरीके होते हैं.टिक टोक वीडियोज की वजह से आप कई बार ट्रोल भी हुई हैं

आमतौर लोग कहते हैं कि एक्टिंग और राजनीति साथ साथ नहीं चल सकती?

मैं इस बात को नहीं मानती हूं पिछले 15 सालों से ये कर रही हूं. मैं हरियाणा दूरदर्शन में एंकर थी और उसी समय मैंने बीजेपी में जॉइन किया था. शूट भी करती थी और समाज सेवा भी. उसके बाद मैंने दोनों अच्छे से मैनेज किया हां हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने एक साउथ की फ़िल्म छोड़ी थी. बाहुबली में राम्या के किरदार के तर्ज पर वो भूमिका थी. अभी मैं दो तीन फिल्में कर रही हूं. डिस्को डांसर स्टार जल्द रिलीज होने वाली है.

टिक टोक वीडियोज की वजह से आप कई बार ट्रोल भी हुई हैं?

मैं राजनेता के साथ साथ एक्ट्रेस भी हूं. वीडियो बनाना एक अभिनय का हिस्सा है . आर्टिस्ट का जो मन होता है वो ये सब किए बिना रह नहीं सकता है. राजनेता की जिम्मेदारी मैं बखूबी निभा रही हूं और जो कलाकार होने के नाते जो करना चाहिए,वो भी जारी रखती हूं. ट्रोल करने वालों को ये बात समझनी चाहिए. वैसे कई बार मैं और मेरी टीम ट्रोलर्स को जवाब भी देते हैं.

Also Read: EXCLUSIVE : बेनज़ीर भुट्टो की बायोपिक करना चाहती हैं चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला, बतायी ये खास वजह

बिग बॉस का हिस्सा बन रही क्या फिलहाल राजनीति से थोड़ी दूरी बनाकर रखने वाली हैं?

ऐसा नहीं है कि आप यहां समय दे रहे तो वहां नहीं दे सकते हैं. 14 साल के राजनीति कैरियर में मैंने लगातार सात सालों तक ट्राइबल मोर्चा के लिए काम किया है. अभी मुझे एक सीमित विधानसभा की जगह दे दी गयी है. जिसमें एक लाख 60 हज़ार वोटर्स हैं. अपनी टीम के सहारे में वहां काम कर सकती हूं. मुंबई में फिल्मों की शूटिंग करते हुए.

बिग बॉस के घर में आपको किसका खेल अभी तक पसंद आ रहा है?

रुबीना अच्छा खेल रही हैं. वो ट्रॉफी की स्ट्रांग दावेदार है.

आप घर में जाकर क्या बदलाव लाना चाहेंगी?

वहां पर बिना बात के लोग शुरू हो जाते हैं. अर्शी खान बिना मुद्दे के कुछ भी बोलना शुरू करती हैं. राखी सावंत बहुत एंटरटेनिंग है लेकिन कई बार वो गलत शब्दों का इस्तेमाल करती नज़र आती हैं. मेरा यही रहेगा कि गलत शब्दों पर उनको रोका जाए. एंटरटेन करने के और भी तरीके होते हैं.

सलमान खान को एक होस्ट के तौर पर कैसा पाती हैं?

मैं तो सलमान खान की वजह से ये शो देखती हूं. उनको देखना बहुत अच्छा लगता है. उनकी हंसी बहुत खास है. जब फ्लोर पर वो लोट लोट के हंसते हैं तो मेरा मन करता है वो सारा दिन चलता रहे. उनको 24 घंटे देख सकती हूं. एक सेकेंड के लिए भी बोर नहीं होउंगी. सलमान खान को पहले कभी नहीं मिली हूं. इस शो के ज़रिए मिलूंगी बहुत उत्साहित हूं.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version